35.4 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की होने वाली है बल्ले बल्ले, दिल्ली मेट्रो अब घर तक

    आज के व्यस्त समय में मेट्रो हर किसी की जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। प्रत्येक व्यक्ति मेट्रो का इस्तेमाल करना बखूबी जानता है। मेट्रो का किराया बाकी ट्रेनों के मुकबले काफ़ी हद तक सस्ता और सुविधाजनक है।

    वही लोगो का सफ़र और भी ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक करने के लिए दिल्ली मेट्रो घर तक AC गाड़ी से छोड़ेगी। डीएमआरसी मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टविटी देने के लिए मिनी बस के रूप में फीडर बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। जिसके लिए 40 नई वातानुकूलित सस्ती मिनी बस चलाई जाएंगी।

    मेट्रो की तरफ़ से किराया होगा तय

    मेट्रो ने निविदा जारी करके इसके परिचालन के लिए निजी संचालकों को आमंत्रित किया है। निजी संचालकों के पास बसों के परिचालन से लेकर मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी होगी। यह बसें अलग-अलग रूट पर चलेंगी, जिसका किराया मेट्रो की ओर से ही तय किया जाएगा।
    इसके साथ ही मेट्रो संचालकों को मेट्रो फीडर बसों के लिए डिपो में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    दिल्ली मेट्रो के 9 मेट्रो स्टेशन से सुविधा होगी चालू
    वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशनों से चार रूट पर 56 मेट्रो फीडर बसें चल रही हैं। इसके साथ ही अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टविटी के लिए ई-रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है।

    आने वाले दिनों में 799 UNIT देंगी सेवा

    जल्द ही द्वारका उप शहर में भी ई-ऑटो का परिचालन शुरू होगा। शुरूआत में द्वारका में 50 ई-ऑटो से शुरूआत की गई है, जो कि बाद में बढ़ाकर 136 किए जाएंगे।आने वाले दिनों में पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्टेशन से 799 ई-ऑटो भी चलाएं जाएंगे।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.