29 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024
More

    Latest Posts

    सिंगर दलेर मेहंदी को लेके आई बुरी खबर 19 साल पुराने केस पर मिली 2 साल जेल की सजा ।

    पटियाला सेशन कोर्ट ने दलेर मेहंदी द्वारा ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए गुरुवार को उन्हें दो साल केलिए जेल भेजने का आदेश दिया। यह सजा उन्हें 2003 के कबूतरबाजी केस में हुई है।

    पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) को 19 साल पुराने ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में 2 साल के लिए जेल भेज दिया गया है।

    गुरुवार को पटियाला सेशन कोर्ट ने 2018 में ट्रायल कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को बरक़रार रखते हुए उनकी सजा का एलान किया। इसके बाद दलेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    दलेर ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के विरुद्ध पटियाला सेशन कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

    आखिर क्या हे मामला

    19 सितंबर 2003 को कबूतरबाजी का यह मामला सामने आया था। सबसे पहले दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर मेहंदी पर म्यूजिक बैंड के जरिए लोगों को अवैध रूप से विदेश ले जाने का आरोप लगाया गया था।

    जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में जब जांच हुई तो इसमें दलेर मेहंदी का नाम भी सामने आया था। बताया जाता है कि दलेर और उनके भाई पर कुल 31 मामले दर्ज किए गए थे।

    दलेर मेहंदी ने विदेशों में कई शो किए हैं। उस पर आरोप है कि 1998-99 में जब वे विदेशों में शो करने जाते थे, तब उन्होंने गैर कानूनी तरीके से 10 लोगों को सेन फ्रांसिस्को और न्यूजर्सी में छोड़ा था।

    कहा जाता है कि लोगों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने के लिए उन्हें और उनके भाई को मोटी रकम मिलती थी।

    बाद में दलेर और उनके भाई शमशेर के खिलाफ तकरीबन 35 शिकायतें दर्ज हुईं और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    2003 में केस दर्ज होने के बाद मामला खिंचता गया और 15 साल बाद 2018 में ट्रायल कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई।

    इसके बाद दलेर ने पटियाला सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और ट्रायल कोर्ट की सजा को रद्द करने की मांग की।

    हालांकि, गुरुवार को सेशन कोर्ट ने सजा बरकरार रख दलेर को दो साल के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया।

    54 साल के दलेर मेहंदी पंजाबी सिंगर हैं। उन्हें भांगड़ा को देश और विदेशों में पॉपुलर करने के लिए जाना जाता है।

    ‘बल्ले-बल्ले’, ‘ना ना ना रे’ और ‘तुनक तुनक तुन’ जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए हैं। दलेर बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के बड़े भाई हैं।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.