Categories: Maya Nagri

आखिर क्यूं चली गई ये एक्ट्रेस परदेश, ABCD जैसी बड़ी फिल्मों में कर चुकी है काम

एंकर, मॉडल, सिंगर, एक्टर और कॉमेडियन मनीष पॉल के यू-ट्यूब पोडकास्ट ‘ग्रिपिंग अनटोल्ड स्टोरीज’ के हालिया एपिसोड में डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब पहुंचीं। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज उगले। आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा…

साल 2013 में रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एबीसीडी’ में लॉरेन गॉटलिब ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए लॉरेन अमेरिका से इंडिया शिफ्ट हो गई थीं और यहां आकर तीन महीने में उन्होंने हिंदी सीखी थी।

इसके बाद वे ‘वेलकम टू कराची’ और ‘एबीसीडी 2’ में भी एक्टिंग करती नजर आईं। कुछ फिल्मों में डांस नंबर भी किए और फिर अचानक जब उनका करियर रफ्तार पकड़ रहा था तब वे इंडिया छोड़कर चली गईं।

अब वे करीबन दो साल के बाद फिर से इंडिया वापस आई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में लॉरेन ने अपने इंडिया छोड़कर जाने की वजह बताई।

मनीष पॉल के पोडकास्ट पर बात करते हुए लॉरेन ने कहा, ‘मैं सिर्फ ऊपर से खुश थी पर अंदर से घुट रही थी। इंडिया का कल्चर और लैंग्वेज मुझे कन्फ्यूज कर रहा था और खासतौर पर जो लोग एयरपोर्ट पर फोटोज कैप्चर कर रहे थे वो मुझे काफी डिस्टर्ब कर रहे थे।

एक वक्त पर मैं इतनी दुखी हो चुकी थी कि मैंने शराब पीना शुरू की दी थी और डिप्रेशन की दवाईयां ले रही थी।’

लॉरेन ने आगे कहा, ‘मैं जब फिल्मों के सेट पर होती थी तो खुश रहती थी। मैं वो शख्स हूं जिसे हर चीजा का हिस्सा बनना पसंद है।

मैंने जिसके साथ भी काम किया, उसने मेरे साथ दोबारा काम किया ही है। पर कुछ चीजें ऐसी थीं जिन पर मेरा बस नहीं चला। मुझे पता था कि मुझे एक्टिंग पर और काम करना है और मैं कर भी रही थी पर इसी बीच मुझे थैरेपी की भी जरूरत थी।’

लॉरेन ने आगे बताया कि उनके देश छोड़कर जाने का सिर्फ एक कारण नहीं था बल्कि ऐसे कई कारण थे जिसकी वजह से उन्होंने एक ब्रेक लेना बेहतर समझा।

वे बोलीं, ‘मैं इंडिया और अमेरिका के बीच का जो अंतर है, उसको भरने की कोशिश कर रही थी। पर जब मैं ऐसा कर नहीं पाई तो मैंने गुस्से में आकर सबकुछ छोड़ देने का फैसला किया।

एक तो मैं पहले से ही भाषा और कल्चर को लेकर कन्फ्यूज हो रही थी ऊपर से यहां का सेल्फी और फोटो कल्चर मुझे काफी डिस्टर्ब कर रहा था।’

इन सबके अलावा लॉरेन अपने रिशतों को लेकर भी परेशान थीं। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुद माना कि उस वक्त उनके जीवन के कुछ ऐसे रिश्ते भी थे जो टूट रहे थे और वो ये सब नहीं देखना चाहती थीं।

क्योंकि ये वही लोग थे जिनकी बदौलत वो आज जिस मुकाम पर हैं वहां पर पहुंची हैं।

Pehchan India

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

1 year ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

1 year ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

1 year ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

1 year ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

1 year ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

1 year ago