22.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024
More

    Latest Posts

    फरीदाबाद में चल रहे अवैध निर्माण पर पड़ी निगम कमिश्नर की नज़र, कई अधिकारियों के खिलाफ लिया कड़ा ऐक्शन


    फरीदाबाद में बहुत बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं जिसके चलते नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव कड़ी कार्यवाही करते हुए नज़र आये। आपको बता दें शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर बुधवार को नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव एक्शन में नजर आए। औचक निरीक्षण के दौरान ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर संबंधित ज्वाइंट कमिश्नर के प्रति नाराजगी जाहिर की और उस क्षेत्र के चार एसडीओ व चार जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।


    बुधवार को नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने सुबह बड़खल मोड़ से अम्रिता अस्पताल के रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को साथ के साथ ज़रूरी निर्देश भी दिये इसके साथ ही इस क्षेत्र के एसडीओ और जेई के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश भी दिये।


    यशपाल यादव ने बताया कि एनआईटी क्षेत्र में भी कुछ अवैध निर्माण होते पाए गए हैं। संबंधित एसडीओ के खिलाफ धारा-7 के तहत आरोप पत्र जारी करने के लिए सरकार को केस भेजने के आदेश दिया है। इसी प्रकार नियमित जेई के खिलाफ भी धारा 7 के अर्न्तगत आरोप पत्र जारी करने और आउटसोर्स एजेंसी के तहत जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं निगमायुक्त ने इस बात पर जोर देते हुये कहा है कि निगम क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जायेगा।



    आपको बता दें फरीदाबाद में बहुत से अवैध निर्माण बनाये गए हैं जो कि प्रशासन की पहुँच से अभी दूर हैं लेकिन जिस तरीके से नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही कर रोक लगाई है बाकी अवैध निर्माण पर भी जल्द कार्यवाही की जायेगी।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.