Categories: Maya NagriRandom

रणवीर सिंह की 8 लग्जरी कारें, कोई 3.10 करोड़ तो कोई 3.29 करोड़ की

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 37 साल के हो गए हैं। 6 जुलाई 1985 को जन्मे रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। रणवीर ने एक बातचीत में बताया था कि 2011 में वे आर्थिक तंगी में आ गए थे।

हालांकि, आज की तारीख में वे लग्जरी लाइफ जीते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास तकरीबन 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उनकी लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर कोई भी हैरान हो सकता है।

रणवीर सिंह ऑरेंज कलर की लैम्बोगिनी यूरस के मालिक है, जिसकी भारत में कीमत तकरीबन 3.1 करोड़ रुपए बताई जाती है। 305 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली इस कार को 100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में महज 3.6 सेकंड का समय लगता है।

रणवीर को मुंबई की सड़कों पर अक्सर एस्टन मार्टिन कंपनी की रैपाइड एस की सवारी करते देखा जाता है। 5.2 सेकंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली इस कार की टॉप स्पीड 296 किमी. प्रति घंटा होती है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 3.29 करोड़ रुपए है।

रणवीर सिंह के पास मर्सिडीज बेंज GLS 350d भी है, जिसकी कीमत तकरीबन 85.66 लाख रुपए बताई जाती है। 4.1 सेकंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली इस कार की टॉप स्पीड 222 किमी. प्रति घंटा बताई जाती है।

रणवीर सिंह ने अपने 36वें जन्मदिन पर मर्सिडीज मेबैक GLS600 कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपए बताई जाती है। 250 किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली इस कार को 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4.9 सेकंड का समय लगता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 2.26 करोड़ रुपए है। यह कार 6.5 सेकंड में 225 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 225 किमी. प्रति घंटा है।

रणवीर सिंह के गैरेज में ऑडी Q5 भी मौजूद है। इस कार की कीमत 59.88 लाख रुपए बताई जाती है। 6.3 सेकंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली इस कार की टॉप स्पीड 237 किमी. प्रति घंटा है।

रणवीर की लग्जरी कारों की कतार में जैगुआर एक्सजे एल शामिल है। इस कार की कीमत लगभग 99.56 लाख रुपए से 1.97 करोड़ रुपए तक जाती है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी. प्रति घंटा है। 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में इस कार को 6.2 सेकंड का समय लगता है।

रणवीर सिंह के पास सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी कंपनी की सिआज़ है, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए तक जाती है। बताया जाता है कि रणवीर को यह कार मारुति सुजुकी की ओर से तोहफे में दी गई थी।

Pehchan India

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

2 years ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

2 years ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

2 years ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

2 years ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

2 years ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

2 years ago