31.7 C
Delhi
Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    New Traffic Rules: गाड़ी के सारे कागजात होने के बावजूद कट सकता है ₹2000 का चालान, जानें क्या हैं नए नियम?

    पहले तो वाहन चालकों का चालान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर या तो गाड़ी के कागजात ना होने पर कटता था। लेकिन अब से नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर आपके पास गाड़ी के सारे कागजात हैं तब भी आपका दो हजार चालान कट सकता है। लेकिन कैसे? आप भी यही सोच रहे होंगे तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर आप वाहन की कागजी कार्यवाही की जांच करते समय या किसी भी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो नियम 179 MVA के अनुसार उसे आपका 2000 का चालान काटने का अधिकार है।

    कई बार देखा गया है कि चालान काटते समय या किसी भी बात को लेकर लोग ट्रैफिक पुलिस से बहस करना शुरू कर देते हैं और धीरे धीरे यह बहस दुर्व्यवहार में बदल जाती है।

    ऐसे में अब इस नए नियम के तहत अगर कोई भी शख्स पुलिसवाले से दुर्व्यवहार करता है तो उसका 2000 रुपए का चालान हो सकता है। वहीं अगर कोई पुलिस वाला आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आप भी उसकी शिकायत कर सकते हैं और मामले को कोर्ट तक ले जा सकते हैं।

    नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के अनुसार अगर आपने हेलमेट पहना है तब भी आपका 2000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। एक्चुअल मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यदि आपने मोटरसाइकिल, स्कूटर चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं पहनी है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपये का चालान।

    साथ ही अगर आपने खराब हेलमेट (बिना बीआईएस) पहना है तो आपका 1000 रुपये 194D के अनुसार MVA चालान काटा जा सकता है। ऐसे में हेलमेट पहनने के बावजूद नए नियमों का पालन नहीं करने पर 2000 रुपये का चालान कट सकता है।

    कैसे पता करें कि चालान काटा गया है या नहीं? (How to know whether the invoice has been deducted or not?)

    • https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
    • चेक Challan स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का विकल्प मिलेगा।
    • वाहन संख्या (Vehicle Number) के विकल्प को चुनें।
    • सभी आवश्यक जानकारी भरें और ‘विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
    • अब चालान की स्थिति आपके सामने दिखाई देगी।

    ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें? (How to fill traffic challan online?)

    • https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं।
    • चालान से संबंधित आवश्यक विवरण और कैप्चा भरें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें।
    • एक नया पेज खुलेगा, जिस पर Challan का विवरण दिया जाएगा।
    • वह चालान ढूंढें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं।
    • चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • भुगतान संबंधी जानकारी भरें और भुगतान की पुष्टि करें।
    • इसके बाद अब आपका ऑनलाइन चालान भर गया है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.