फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में फायर स्टेशन बनाने के लिए करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत लगाई गई लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस फायर स्टेशन में 2 साल से स्टाफ और बिजली कनेक्शन नहीं है।
यह निर्माण कार्य 2020 को ही पूरा हो चुका था। इसको लेकर उन्होंने फायर विभाग को अवगत करवा दिया था कि वह स्टेशन शुरू कर सकते हैं। लेकिन 2 साल बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि वहाँ कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया लेकिन डिपार्टमेंट ने नहीं ध्यान दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बल्लभगढ़ एरिया के 5 गांवों की, करीब 1832 एकड़ जमीन पर आईएमटी स्थापित की गई है। इस समय यहां छोटी-बड़ी 350 से अधिक इंडस्ट्रीज हैं। उद्योगपतियों को 650 से अधिक प्लॉट अलॉट हो चुके हैं। अन्य में उद्योग लगाने का काम चल रहा है।
यहां पर हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट (एचएसआईआईडीसी) की ओर से फायर स्टेशन तैयार किया जा चुका है। एचएसआईआईडीसी के वरष्ठि अभयंता राजीव कुमार ने बताया 24 अप्रैल 2017 को इसका कार्य शुरू किया गया था।

प्रमोद राणा जो कि आईएमटी इंडस्ट्रीज असोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान हैं उन्होंने बताया कि फायर स्टेशन न होने से उद्योगपतियों में हर समय सुरक्षा की चिंता बनी रहती है।
आगजनी होने पर दमकल की गाड़ियां सेक्टर-15 या अन्य स्थानों से मंगाई जाती हैं। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। जिला फायर सुरक्षा अधिकारी सत्यवान समरीवाल का कहना है कि फायर विभाग के पास स्टाफ की कमी होने की वजह से यह स्टेशन शुरू नहीं हो पा रहा है।
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया गया है। अगले सप्ताह यहां पर एक गाड़ी और स्टाफ का इंतजाम कर दिया जाएगा।

इतने बड़े क्षेत्र में यदि फायर स्टेशन नहीं है तो ये प्रशासन के लिए बड़े शर्म की बात होगी और इसको लेकर प्रशासन पर कई बड़े सवाल भी उठ सकते हैं।

यदि यहाँ पर कुछ बड़ा हादसा हो जाए या आग लग जाए तो आग बुझाने के लिए गाडियाँ बहुत दूर से आयेगी शायद तब तक बहुत नुकसान भी हो सकता है। प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द कड़ा कदम उठाना होगा।