31.7 C
Delhi
Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    फरीदाबाद में गड्ढों के अलावा सड़क में लग रहे कट ने लोगों को किया परेशान



    फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर में सीमेंट से बने सड़कों पर जगह जगह पर कट लगे हुए हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें सड़क के बीच में कट होने की वजह से आय दिन सड़कों पर ट्रैफिक देखने को मिलता है साथ ही लोगों का समय भी बर्बाद होता है। इसके लिए प्रशासन ने इन कटों को ठीक करने के लिए 15 दिन का समय दिया है और यह सड़क 15 दिन के भीतर ठीक करने का दावा भी किया है।


    इन सीमेंट से बनी सड़कों में इतने कट लगने की वजह भीषण गर्मी है और साथ ही लोगों की लापरवाही भी है।कई बार लोग अपने सीवर को सीमेंटेड सड़क को काटकर गटरों से जोड़ते हैं इसके अलावा गर्मी के चलते सड़क फूल जाता है इन्हीं कारणों की वजह से शहर में जगह-जगह पर कट बने हुए हैं। इन कटों को लेकर 23 जून को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में हुई जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में भी मुद्दा उठा गया था। समिति की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने निगम के अधीक्षक अभियंता ओमवीर सिंह से इन कटों को भरने के बारे में पूछा था। मंत्री ने निर्देश दिए थे कि इन कटों को भरने का टेंडर भी हो चुका है। जल्दी ही इन कटों को भरा जाए।



    जहां पर गर्मी “के होने से सीमेंटेड सड़क फूल गई हैं, वहां पर कट लगाकर तारकोल से भरा जाए। मंत्री के आदेश के बाद अभी भी बल्लभगढ़ में सड़कों पर काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मलेरना मार्ग पर कुछ कटों को दुरुस्त किया है। जेई भेजकर जांच कराई जाएगी, जहां जहां कट बने हुए हैं, उन्हें अगले 15 दिन में भरवा दिया जाएगा। आपको बता दें यही हाल फरीदाबाद के बहुत से सीमेंटेड सड़कों का है जहाँ पर प्रशासन की अभी तक नज़र नहीं गई।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.