बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की हमशक्ल अमांडा केरनी (Amanda Cerny) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे टॉपलेस नज़र आ रही हैं। अमांडा की ये तस्वीर एक मैगजीन के फोटोशूट की हैं।
इसमें उन्होंने अपने कमर के नीचे के हिस्से को छुपाने के लिए सिर्फ एक टॉवल लपेटा हुआ है, जबकि ब्रैस्ट को छुपाने के लिए अपने हाथ का सहारा लिया है। नीचे की स्लाइड्स में देखें अमांडा के फोटो शूट की झलक…

अमांडा ने सिर्फ वैसे ही कैमरे को पोज देने का प्रयास किया है, जैसा कि उनके पीछे लगी पेंटिंग ने दिखाई दे रही महिला ने पोज दिया है।

अमांडा के बारे में और बात करें तो इंटरनेट सेंसेशन बनने से पहले वे प्लेबॉय मॉडल रही हैं। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट और न्यूड फोटो शेयर करती रहती हैं।

अमांडा उस वक्त सिर्फ 15 साल की थीं, जब उन्होंने शौकिया तौर पर मॉडलिंग शुरू की। हालांकि, अब वे मॉडल के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं।

30 साल की अमांडा ने 2016 में डायरेक्टर रियान एडेरेर की अमेरिकन कॉमेडी फिल्म ‘द बेट’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्हें अमेरिकी म्यूजिक वीडियो ‘मैरून 5 : डोंट वन्ना नो।’ में भी देखा जा चुका है।

अमांडा केरनी ने ‘वर्कहोलिक्स’ और ‘द जेंटलमैन’ जैसी अमेरिकन फिल्मों में भी काम किया है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्नेपचैट, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी गिनती बड़े सेलिब्रिटीज में होती है।

अमांडा को जून 2018 में कार्डी बी के म्यूजिक वीडियो ‘आई लाइक इट’ देखा गया। वहीं, वे गिप्पी ग्रेवाल के पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘व्हेयर बेबी व्हेयर’ में भी नज़र आ चुकी हैं।