अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है।
उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता हैै। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं।

‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
जिसमें वह अपनी बहनों को गोलगप्पे खिलाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन में लगे हैं, इसी दौरान उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बहनों को बड़े ही प्यार से गोलगप्पे खिलाए। अक्षय का यह क्यूट अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि रक्षाबंधन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैन्स को काफी पसंद आया था। ‘बच्चे पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद यह अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म है।