देश में लगभग हर आम नागरिक किसी न किसी वजह से परेशान है। हर कोई किसी न किसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। तो वह कैसे अपनी समस्या प्रधानमंत्री तक पहुंचाए, कैसे उनसे मिले। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे की आप कैसे प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं? (How to make an appointment to meet the Prime Minister of India?) पीएम से मिलने के लिए एक आम नागरिक को क्या-क्या करना होगा, आज हम यही बताएंगे।
भारत के हर व्यक्ति को अपने प्रधानमंत्री से मिलने का अधिकार है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अलग अलग मुद्दों, विचारों, सुझावों और समस्याओं पर बातचीत के लिए लिए पीएम से मिलना चाहते हैं।

सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री संघीय कार्यपालिका का प्रमुख और मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है। वह राष्ट्रपति के कृत्यों का संचालन भी करता है। इसलिए भारत में प्रधानमंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण है।
आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में स्टेप बाई स्टेप

कैसे करें भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात?
प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सबसे पहले किसी भी शख्स को अपॉइंटमेंट (अनुमति) लेनी पड़ती है। अनुमति लेने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संपर्क करना होगा और उनसे अपॉइंटमेंट के लिए पूछना होगा। उपलब्ध समय पर पीएमओ आपको अपॉइंटमेंट देगा। अगर आपकी समस्या संबंधित प्राधिकरण द्वारा हल हो जाती है तो आप अपॉइंटमेंट कैंसिल कर सकते हैं। नीचे दिए गए तरीकों से आप प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं।

- आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप पत्र लिख कर भी संपर्क कर सकते हैं।
पता: संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011
दूरभाष संख्या:- 011-23012312

- अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आप RTI भी फाइल कर सकते हैं।
- MyGov.nic.in पोर्टल के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।
(http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx)
- आप +91-11-23019545, 23016857पर फैक्स (Fax) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।

- आप ईमेल, यू ट्यूब, ट्वीटर और फेसबुक आदि के माध्यम से भी प्रधानमंत्री से जुड़ सकते है।
[email protected]
@PMOIndia (https://twitter.com/pmoindia)
@Narendramodi (http://narendramodi) fb.com/pmoindia

अब सवाल यह उठता है कि पीएमओ से अपॉइंटमेंट के लिए कब संपर्क करें। तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक से संपर्क करें और अपनी समस्या के बारे में बताएं या फिर अपनी समस्या के लिए अपने राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्रियों से संपर्क करें। उपरोक्त प्राधिकरण से संपर्क करने के बाद भी अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ हो तो आप पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं।