इस समय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं। दोनों बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में दोनों के फैन्स भी उनकी शादी से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। हर कोई रणबीर और आलिया से जुड़ी हर एक बात जानना चाहता है। हम जानते हैं कि दोनों शादी के बाद अपने आलिशान घर वास्तु में रह रहे हैं।
ये अपार्टमेंट बेहद ही खूबसूरत है।इस घर में रणबीर और आलिया पहले से ही रह रहे हैं। लेकिन अब दोनों शादी के बाद भी इसी घर में रहने वाले हैं। दोनों का ये घर बेहद ही खूबसूरत है जिसे खुद किंग खान यानि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने ही इंटीरियर डिज़ाइन किया है।

ये घर मुंबई के बेहद ही पॉश इलाके में बना हुआ है। दोनों के इस घर की कुछ शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।हम जानते हैं कि आलिया और रणबीर की शादी का उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब ये कपल शादी कर चुका है जिसके बाद से ही दोनों की शादी की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही दोनों ने शादी की है। अब दोनों के घर की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें हर कोई पसंद कर रहा है। इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया के खूबसूरत घर को देखा जा सकता है।

बता दें कि रणबीर और आलिया का ये घर मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में वास्तु अपार्टमेंट में मौजूद है। दरअसल जब रणबीर 2016 में अपने माता पिता के घर से गए थे तब से ही वे इसी घर में रह रहे हैं।

वहीं कुछ समय से आलिया भी रणबीर के साथ इसी घर में ही रह रही हैं। इस घर की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है।

बता दें कि ये घर अंदर से भी बेहद आलिशान है जिसे शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने ही इंटीरियर डिज़ाइन किया है। इस घर में सफ़ेद रंग को भी ज्यादा इस्तेमाल में लाया गया है क्यूंकि रणबीर और आलिया को सफ़ेद रंग बेहद पसंद है।

घर के बाहर भी लाइटिंग और छोटे छोटे पौधों से घर के लुक को संवारा गया है। बाहर से भी ये घर बेहद खूबसूरत नज़र आता है।