सलमान खान को बॉलीवुड में बहुत समान दिया जाता है क्योंकि सलमान खान सिर्फ एक एक्टर ही नहीं अब वो एक प्रोड्युसर और डैरेक्टर भी हैं। सलमान ने बहुत से सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसके कारण आज इन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल हुआ है आज सलमान खान के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है वह चाहे पैसा हो, शोहरत हो या नाम हो हर चीज सलमान खान के पास मौजूद है आज बॉलीवुड में हर कोई सलमान खान की इज्जत करता है
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सलमान कर पिता भी बॉलीवुड में जानआने व्यक्ति थे जिन्होंने शोले जैसी फिल्मों को लिखने में अहम भूमिका निभाई है।

आपको बता दें सलमान जिस तरीके से मीडिया की सुर्खियों में छाये रहते हैं और तारीफें बटोरते हैं वहीं दूसरी और मीडिया द्वारा ही उनके परिवार को लेकर के कुछ दावे किये जा रहे हैं
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के परिवार में अब एक भी बहू नहीं बच गई है, उनके परिवार में सिर्फ सलमान खान की मां ही बच गई है और उनकी सभी बहूए एक के बाद एक परिवार को छोड़कर चली गई है।

आपको बता दें सबसे पहले सलमान खान के घर से मलाइका अरोड़ा खान यानी कि अरबाज खान की पत्नी ने अरबाज खान से तलाक लेकर अलग हुआ । अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक 2017 में हुआ था।
एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी। अरबाज के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा था,

मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।
सलमान के दूसरे भाई सोहेल खान और सीमा खान का तलाक हुआ। साल 1998 में हुई दोनों की शादी लेकिन तकरीबन 24 साल बाद सोहेल खान और सीमा खान ने शुक्रवार को तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी।

उसके बाद से सलमान के परिवार में एक भी बहु नहीं रह गई हैं और सलमान खान की दोनों मां बस उनके घर में रहती हैं।