बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने दमदार कमबैक की तैयारी में हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में ही और फैंस को एक के बाद एक अपनी 3 नई फिल्मों का ऐलान कर खुशी से झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सुपरस्टार शाहरुख खान यश राज बैनर के तले अपनी फिल्म पठान की शूटिंग भी करीब-करीब पूरी कर चुके हैं।
इसके बाद फिल्म स्टार ने साउथ फिल्म निर्देशक एटली कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म जवान की शूटिंग शुरू भी कर दी है। निर्देशक एटली कुमार की शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में लीड रोल में तमिल सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा नजर आने वाली है। इसी वजह से इस फिल्म को लेकर बज काफी ज्यादा है।

अब चर्चा ये है कि इस फिल्म में अदाकारा दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अदाकारा दीपिका पादुकोण से हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान ने हैदराबाद में मुलाकात कीं। जहां दोनों ही सितारे अपनी-अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे।

शाहरुख खान यहां निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे हैं। तो वहीं, अदाकारा दीपिका पादुकोण भी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी थीं। यहीं पर निर्देशक एटली कुमार के साथ कथित तौर पर शाहरुख खान ने अदाकारा दीपिका पादुकोण से मुलाकात की और अपनी अगली फिल्म जवान के लिए अप्रोच किया।

कैमियो रोल में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
रिपोर्ट के मुताबिक ये एक कैमियो रोल होगा। जो छोटा मगर असरदार किरदार होगा। इसके लिए सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने भी अपनी ओर से हामी भर दी है। इतना ही नहीं, सुनने में आया है कि दीपिका पादुकोण के अलावा एक मेल स्टार का भी फिल्म में कैमियो होगा।

हालांकि ये कौन सितारा होगा इस पर जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान एक साथ फिल्म ओम शांति ओर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। दोनों सितारों के बीच खास बॉन्डिंग है।
जवान से पहले ये दोनों सितारे पठान में भी साथ नजर आएंगे। ऐसे में किंग खान ने स्पेशल रोल के लिए एक बार फिर अदाकारा दीपिका पादुकोण को ही चुना है।