गर्मी के दिनों में हर किसी का मन पहाड़ों पर जाने के लिए करता है। लेकिन कई बार जितनी खूबसूरत मंजिल होती है उससे कहीं ज्यादा बेहतर उस तक पहुंचने का सफर होता है। बहुत से लोग अपनी पर्सनल गाड़ी से, टैक्सी या किसी और ट्रांसपोर्ट से जाते हैं। लेकिन यह काफी महंगा पड़ता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है रोडवेज की ओर से अब दिल्ली से सीधा लेह के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है। दिल्ली से लेह की दूरी 1026 किलोमीटर है और इसके यात्रियों को काफी कम पैसे खर्च करने होंगे। यह बस सेवा शुरू होने से हरियाणा वासियों को भी काफी फायदा होगा।
रविवार सुबह 5 बजे केलांग उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने हरी झंडी देकर बस को लेह के लिए रवाना किया। पहले दिन 17 यात्रियों ने बस का सफर शुरू किया। आठ महीने बाद यह बस सेवा एक बार फिर से बहाल हुई है।

इससे पहले बीते वर्ष 2021 में बस सेवा बहाल हुई थी और 15 सितंबर तक स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस साल लगभग डेढ़ महीने पहले ही यह सेवा फिर से शुरू हुई है। केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर है जबकि लेह से दिल्ली की दूरी 1,026 किलोमीटर है और इसके लिए यात्रियों से केवल 1,740 रुपये किराया लिया जाएगा।
प्रति व्यक्ति किराया: 1740 रुपये

बस का रूट
दिल्ली–चंडीगढ़–बिलासपुर–मंडी–कुल्लू–मनाली–केलोंग–सरचू–पांग–गाटा लूप–उप्शी–लेह
कुल दूरी: 1026 किलोमीटर

बस प्रकार: टाटा साधारण 2X3 (47 सीट)
बस का ठहराव (हॉल्ट): केलोंग में 22 घंटों और 30 मिनट के लिये
इन दर्रों से होकर गुज़रेगी बस

रोहतांग ला के नीचे अटल टनल, बारालाचा ला (16020 फीट), नकी ला (15552 फीट), लाचुंग ला (16620 फीट), तंगलंग ला (17480 फीट)।
है न रोमांचक?
समय सारणी (दिल्ली से लेह)
पहला दिन
दिल्ली (कश्मीरी गेट बस अड्डा) से रवानगी: शाम 2:30 बजे

दूसरा दिन
- मनाली से रवानगी: सुबह 4:30 बजे
- केलोंग पहुंचना: सुुुबह 9:00 बजे
केलोंग यह बस सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी और पूरी रात यह केलोंग में रुकेगी। केलोंग में रात बिताने के लिये आपको बहुत से छोटे-बड़े होटल, धर्मशाला, डोरमेट्री आदि मिल जायेंगे।

तीसरा दिन
केलोंग से सुबह 5:00 बजे यह बस चलेगी और शाम 7:00 बजे तक लेह पहुंचेगी।
इस प्रकार तीन दिन में यह बस आपको दिल्ली से लेह तक पहुंचाएगी। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बस सभी बड़े दर्रों पर केवल 10 मिनट के लिए रुकेगी ताकि आप बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद ले सकें।
समय सारणी (लेह से दिल्ली)

पहला दिन
- लेह से सुबह 4:00 बजे रवानगी और शाम 6:00 बजे तक केलोंग पहुंचना।
- रात्रि ठहराव केलोंग में ही होगा।
दूसरा दिन
- केलोंग से रवानगी: सुबह 6:30 बजे
- मनाली से रवानगी: सुबह 11:30 बजे

तीसरा दिन
दिल्ली पहुंचना: रात 1:30 बजे
दिल्ली से लेह के सफर में भोजन के लिये ठहराव

- शाम की चाय: करनाल
- रात्रि भोजन: रोपड़
- प्रातः कालीन चाय-नाश्ता: पंडोह
- नाश्ता: गुलाबा
- दोपहर का भोजन: कोकसर
- नाश्ता: बारालाचा ला के समीप भरतपुर
- दोपहर का भोजन: पांग
- शाम की चाय: उप्शी
लेह से दिल्ली की वापसी में भी भोजन और ठहराव के लिए स्थान यही रहेंगे लेकिन सिर्फ समय में परिवर्तन रहेगा।
कैसे करें बुकिंग?

मनाली से लेह तक का सफर काफी मुश्किल होता है, यहां मौसम का पूर्वानुमान लगाना भी मुश्किल होता है, इसलिये इस बस सेवा की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। टिकट केवल टिकट काउंटर पर ही उपलब्ध रहेंगे। इसलिये सलाह दी जाती है कि यात्रा शुरू होने से 1 घंटा पहले महाराणा प्रताप अंतर्राजीय बस अड्डा कश्मीरी गेट (दिल्ली) पहुँच जायें।
फिर भी यदि भविष्य में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होती है तो आप https://www.hrtchp.com/hrtc_info/ पर चेक कर सकते हैं।

आप चाहें तो ऑनलाइन केलांग तक कि टिकट ले सकते हैं जो केलांग में लेह तक के लिये बढ़वाई जा सकती है।
अब ये तो हुई दिल्ली से लेह बस सेवा की बात। आप में से बहुत से यात्री ऐसे होंगे जो पहली बार लेह जा रहे हैं और मनाली की ख़ूबसूरती देखने का मौका भी नहीं गंवाना चाहते। साथ ही आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास विकल्प उपलब्ध है।

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की तरफ से भी मनाली से लेह (Manali to leh) के लिये डीलक्स बस सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा वॉल्वो (Volvo Bus Services) या साधारण बस से भी आप दिल्ली या मनाली तक पहुँच सकते हैं। मनाली (Manali) में सैर करके आगे का सफर इस मनाली-लेह डीलक्स बस सेवा द्वारा तय कर सकते हैं। इस बस का टिकट ऑनलाइन और मनाली बस अड्डे से आसानी से मिल जाती है।