जिसको भी कड़ी मेहनत करने में कोई समस्या नहीं होती है वही इंसान सफल होता है। सिविल सेवा में चयनित होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। साक्षात्कार राउंड हमेशा ही हर जगह कठिन होता है, बात चाहे यूपीएससी की हो या फिर किसी अन्य जॉब के आवेदन की। यूपीएससी परीक्षा के बारे में आपने सुना ही होगा कि इस परीक्षा में बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता है। दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं।
आईएएस की परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा पढ़ना पड़ता है। इस बात से आप परिचित होंगे कि भारत की सबसे मुश्किल यूपीएससी की परीक्षा के बाद जो साक्षात्कार राउंड आता है उसमें ऐसे – ऐसे सवाल किये जाते हैं जिनका जवाब सोचने में ही सारा वक्त साक्षात्कार का निकल जाये।

परीक्षा तो पास हो गयी मानो लेकिन सबसे इंपोर्टेनट और मुश्किल आईएएस का इंटरव्यू पास करना होता है। अपने मित्रों या फिर रिश्तेदारों से काफी ट्रिकी सवाल जवाब पूछे होंगे आपने और हो सकता है कई सवालों का जवाब आपने दिया भी हो। कई कैंडिडेट्स परीक्षा में धमाल मचा देते हैं लेकिन इंटरव्यू में वह पीछे रह जाते हैं।

एक ऐसा ही कठिन और ट्रिकी सवाल इस इंटरव्यू में पूछा गया कि “आपके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं?” हम इस सवाल का जवाब आपको निचे वाले पैराग्राफ में देंगे। हो सकता है आप सोचें कि यह ऐसा सवाल है लेकिन निचे वाला पैराग्राफ पढ़िए वहीं पर इसका जवाब छुपा है।

तो चलिए ज़्यादा समय न ज़ाया करते हुए आपको इसका जवाब देते बताते हैं कि “आपके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं?” तो इस सवाल का जवाब है ‘प्रत्येक अभ्यर्थी की अपनी व्यक्तिगत पसंद’ आपकी खुद की अपनी पसंद ही होगी।