आज बॉलीवुड अभिनेताओं की सूची में सलमान खान एक बहुत ही बड़ा और मशहूर नाम बन चुके हैं और आज कई ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जो के सलमान खान संग फ़िल्में पाने की फिराक में रहती हैं| और इसकी सबसे बड़ी वजह है सलमान की पॉपुलैरिटी जो के अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं से काफी अधिक है।
पर आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान संग फिल्मे करने से इनकार कर दिया।

ऐश्वर्या राय बच्चन
एक वक्त बॉलीवुड में ऐसा आया था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राइ की लव स्टोरी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गयी थी। इतना ही नही इन दोनों साथ में कई बड़ी फ़िल्में भी की हैं।
हालाँकि कुछ वक्त बीतते बीतते इनके रिश्ते में दूरियां आ गयी और फिर एक वक्त ऐसा आया जब इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब तो हालात ऐसे हैं के ऐश्वर्या को सलमान खान से नफरत हो गयी है|

कंगना रनौत
यूँ तो कंगना और सलमान खान के बीच की बात के बारे में कम ही लोगों को पता है| पर हम आपको बता दें के कंगना भी सलमान खान संग फ़िल्में नही करना चाहती हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है सलमान खान का गुस्से भरा स्वभाव जिससे कंगना को सख्त नफरत है|

अमीषा पटेल
‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिये इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ भी एक वक्त सलमान खान का नाम जोड़ा जाने लगा था।
यह सब फिल्म ‘ये है जलवा’ के वक्त हुआ था। हालाँकि बाद में खुद ही मीडिया के सामने आकर अमीषा नें इस सब को अफवाह का नाम दे दिया।

दीपिका पादुकोण
इस सूची में दीपिका का नाम देखकर आपको शायद थोड़ी हैरानी हुई होगी| पर हम आपको बता दें के एक दो नही बल्कि दीपिका नें सलमान खान संग न आधिक तो 5 फ़िल्में ठुकरा दी थी।
वहीं अगर बात करें सलमान और दीपिका के बीच की इस खटास की तो एक बार सलमान नें रणवीर सिंह का मजाक उदा दिया था जो के दीपिका को काफी बुरा लगा था।

उर्मिला मातोंडकर
सलमान खान के संग उर्मिला मांतोडकर नें जो पहली फिल्म की वह पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई और उन दिनों उर्मिला की एक के बाद एक फ़िल्में हिट और सुपरहिट जा रही थी| लिहाज़ा सलमान खान अपनी जोड़ी को अप्रभावी देख इन्होने सलमान खान संग फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दिया|

ट्विंकल खन्ना
फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना साथ नजर आये थे और इस फिल्म में इनकी जोड़ी को काफी सराहना भी मिली थी| पर इनके बीच फिर अचानक से ऐसा क्या हुआ के एक दुसरे संग ये दुबारा नजर नही आये इससे अब भी सब अनजान हैं|

सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे संग अपने फ़िल्मी करियर में सलमान खान नें कुल 3 फ़िल्में की है और इन तीनों के ही काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले थे| पर साल 2000 के बाद से इन दोनों नें साथ फ़िल्में नही की और इसकी वजह सलमान पर लगा काले हिरन के शिकार का मामला था।
दरअसल जिस जगह पर सलमान ने यह सब किया था वहां ये सोनाली संग एक फिल्म की शूटिंग के लिए ही पहुंचे थे। इसी तरह की और खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ