महामारी की मार सभी पर पड़ी है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जिसको महामारी ने अपनी चपेट में लिया नहीं। महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज बीते करीब दो साल थम सा गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार विवादित बयानों की वजह से चर्चा का सबब बनी रहती हैं। कंगना अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपने बयानों को लेकर ना सिर्फ विवादों में घिरी हैं बल्कि कई बार उन्होंने मुश्किलों का भी सामना किया है।
उनकी छवि देशभक्त अदाकारा में होने लगी है। देश से संबंधित मामलों में वह काफी अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने दावा किया है वो देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस हैं। लेकिन पिछले साल ज्यादा काम ना होने की वजह से वो अपना आधा टैक्स नहीं चुका पाई थीं।

महामारी की मार से हर किसी की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। अमीर हो या गरीब कोई भी इससे अछूता नहीं रहा। ऐसे ही कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट करके इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। कंगना रनौत ने लिखा कि सरकार अगर टैक्स की बाकी रकम पर ब्याज भी लेती है तो कई दिक्कत नहीं है। कंगना इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि मैं देश के हाइएस्ट टैक्स स्लैब के अंदर आती हूं. मैं अपनी आय का पैंतालीस फीसदी टैक्स के तौर पर देती हूं।

कंगना की ऑलमोस्ट सभी फिल्में अच्छा कमाल करती हैं। वह एक सफल अदाकारा हैं। अब इस समस्या को उनके साथ कई लोग झेल रहे हैं। उन्होनें आगे लिखा है कि मैं देश की हाइएस्ट टैक्स पेइंग एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने की वजह से पिछले साल में आधा टैक्स नहीं चुका पाई थी।

आपको भी महामारी ने कुछ न कुछ नुक्सान दिया ही होगा। हर किसी को महामारी ने नुक्सान दिया है।