शराब का नशा अक्सर घर के कलेश का कारण बनता है। कई महिलाएं चाहती हैं कि उनका पति शराब छोड़दे। शराब पीने को गलत आदत माना जाता है। अक्सर पत्नियां अपने पति की इस आदत से परेशान रहती हैं। शराब पीने के बाद होने वाली तकरार भी अक्सर देखने को मिलती है। कई बार मामला तलाक तक पहुंच जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है।
इस मामले को सुनकर जहां कुछ शराबी पतियों में ख़ुशी की लहर है तो कहीं पर लड़ाई हो रही हो। यहां एक महिला अपने पति को इसलिए तलाक दे रही है, क्योंकि उसने शराब पीना छोड़ दिया है। वहीं, पत्नी चाहती है कि पति शराब पीता रहे।

ऐसी पत्नी सभी को मिले कई लोग इसकी दुआएं करने लगे हैं। दुनिया भर में महिलाएं तमाम जतन करती हैं कि उनका पति शराब पीना छोड़ दे। पत्नी का आरोप है कि तीन साल पहले दोनों की शादी हुई। उसे लगता था कि उसके पति शराब नहीं पीते। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि पति ना सिर्फ शराब पीता है, बल्कि जुआ भी खेलता है। उनकी सैलरी का आधा खर्च इन्हीं सब में हो जाता है। ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

तमाम घरों में इस वजह से लड़ाई होती हैं। कुछ घर संभल जाते हैं तो कुछ टूट जाते हैं। इस मामले में झगड़े को खत्म करने के लिए पति ने पत्नी के सामने एक शर्त रख दी। पति ने कहा कि वह शराब नहीं छोड़ सकता लेकिन अगर उसकी पत्नी भी शराब पीने लगे तो वह बाहर जाना छोड़ देगा। लिहाजा पत्नी ने भी शराब पीनी शुरू कर दिया। पत्नी का का कहना है कि कुछ दिनों के बाद उसके पति एक बाबा के संपर्क में आए। वह अध्यात्म की राह पर निकल पड़े। कुछ दिनों बाद उन्होंने शराब पीनी बंद कर दी। साथ ही साथ जुआ खेलना भी बंद कर दिया।

पति तो शराब से मुक्त हो गया लेकिन पत्नी नहीं हो सकी। पति एक दम सुधर गया लेकिन अब पत्नी को शराब की लत लग चुकी है। पत्नी का कहना है कि अब उसे शराब पीने मजा आता है। इसलिए वह छोड़ नहीं सकती है। वह चाहती है कि पति भी शराब पीता रहे। क्योंकि उसने ही पीना सिखाया और अब छोड़ दिय। ऐसे में वह अब तलाक चाह रही है।