36.1 C
Delhi
Thursday, March 28, 2024
More

    Latest Posts

    पत्नी से डर लगता था तो बनाया दूर होने का कुछ ऐसा बहाना कि अब पुलिस उसके पीछे पड़ गयी

    हर घर में पति और पत्नी के बीच तो नोक – झोंक होती ही रहती है। काफी बार पति अपनी पत्नी से तंग आकर छुट्टियों पर चले जाते हैं। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ कुछ अलग ही हुआ है। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां महू में प्लाईवुड व्यापारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए महामारी की फर्जी रिपोर्ट बनवा ली।

    इस फर्जी तरीके का उपयोग भूलकर भी आप न करें, हम जानते हैं कि आप अपने जीवनसाथी से बेइन्तेहाँ इश्क करते हैं। इस शख्स ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए महामारी की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर उसको भेज दी और पत्नी को बोला कि वो केयर सेंटर में भर्ती है। 1 महीने बीत जाने पर पत्नी को शक हुआ।

    ऐसा संभव हो सकता है कि आप यह सोच रहे होंगे कि इसी की पत्नी शक्की नहीं सबकी होती है। इस बात में सच्चाई काम जान पड़ती है वैसे। जब पत्नी ने अपने पिता को दामाद की रिपोर्ट लेकर पैथालॉजी लैब भेजा। वहां जांच करने पर जानकारी मिली कि रिपोर्ट फर्जी है। इस मामले में पैथॉलाजी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जहां पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी साल फरवरी महीनें में प्लाईवुड व्यापारी के बेटे एजाज अहमद की शादी हुई थी।

    यह मामला बहुत ही उलझा जा रहा था और पुलिस ने भी इस मामले की गंभीरता से जांच की। जांच में ऐसी बात सामने आयी कि किसी को भरोसा नहीं हुआ। दरअसल, शख्स की शारीरिक कमजोरी होने के चलते दंपति का शादीशुदा जीवन बर्बाद हो गया है। ऐसे में शख्स का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा बना रहता है, जिसके चलते वह पत्नी से दूर रहना चाहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फोटोशॉप के जरिए इंदौर के सेंट्रल लैब के एक पीड़ित व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट को अपने नाम से एडिट कर अपने परिवार को भेज दी। इससे शख्स के परिवार वाले और उसकी पत्नी संक्रमित होने के चलते उसेस दूर रहें।

    ऐसा कोई भी मसला नहीं जो बात-चीत के ज़रिये नहीं सुलझाया जा सकता है। ऐसे मामलों में हमेशा बात-चीत से ही हल निकलता है झूठ बोलने या फिर कुछ छुपाने से कुछ लाभ नहीं मिलता। शादी किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.