पंजाबी सिंगर और इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ ने अपने पैरेंट्स ऋषिकेश और नीति कक्कड़ की वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने 17 मई की रात को इसे सेलिब्रेट किया।
ये सेलिब्रेशन उन्होंने घर पर किया और इसकी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ काफी खुश हैं और अपने पैरेंट्स के साथ गले मिलते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें विश भी किया है। नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, एनिवर्सरी की बहुत बहुत बधाई हो आप दोनों को। कक्कड़ ने आगे लिखा, आप दोनों ने जितना प्यार दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद ना दे पाएं।
बस यही प्रार्थना है माता रानी से की आप दोनों को हमेशा खुश रखे। पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर पूरा कक्कड़ परिवार इकट्ठा हुआ। नेहा ने कक्कड़ फैमिली के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं।

इस वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर केक भी काटा गया। नेहा कक्कड़ के पैरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देने उनके पति रोहनप्रीत भी उनके घर गए थे। रोहनप्रीत सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर कक्कड़ फैमिली के इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी।
रोहनप्रीत सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा जी पापा जी। आप हमेशा साथ रहें, खुश रहें और हेल्दी रहें। बता दें के नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही अपने शादी क रिश्ते को काफी एन्जॉय करते देखे जाते हैं, और अभी बीते साल ही में ये दोनों शादी के बंध में बंधे है।

साथ ही बता दें के फैन्स भी इनकी जोड़ी पर काफी प्यार लुटाते नजर आते है। आपको बता दें के इस एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में नेहा के हसबेंड रोहनप्रीत सिंह भी शामिल रहे और परिवार के साथ उन्होंने भी काफी एन्जॉय किया|
बतादें के इस इवेंट के दौरान नेहा नें कई साड़ी तस्वीरें भी क्लिक की और कई सारी तस्वीरें इन्होने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स तक भी पहुंचाई। तस्वीरों की बात करें तो इनमे पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है और नेहा और उनके माँ पापा भी इस सेलिब्रेशन के दौरान काफी खुश नजर आए।

और इस बीच लगातार प्रशंसकों का भी प्यार मिल रहा है। लगातार देखा जाता है कि नेहा और उनके पति दोनों की जोड़ी को तो पहले ही लोग काफी पसंद करते हैं, साथ ही नेहा के माता-पिता के संग की तस्वीरें भी काफी पसंद की जा रही हैं।