किसी के पास इतना कुछ होता है कि वो चीजें उस इंसान के काम भी नहीं आती। आपने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जो पैसा पानी की तरह बहाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शख्स को देखा है जो वाकई पैसों को पानी में बहा दें? अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसे ही सज्जन का किस्सा सामने आया है अपना पैसा वाकई पानी में बहाता नजर आ रहा है।
किसी के लिए बस पानी में दो मिनट की स्विमिंग करना सपना होता है लेकिन इन्होनें नोटों को ही तेरा दिया। मामला अमेरिका का है यहां कोड़ा ब्लैक नाम के एक रैपर दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमे पहले में वो अपना पैसा समंदर में बहा रहा हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वो सौ डॉलर के नोट टॉयलेट में डालकर फ्लश करते दिख रहा हैं।
Kodak Black gets on a boat and throws around $100K into the ocean 🌊 pic.twitter.com/LFcVJlbm6R
— My Mixtapez (@mymixtapez) June 30, 2021
किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि कड़ी मेहनत से कमाया जाने वाला पैसा पानी में भीगकर बर्बाद हो रहा है। रैपर को ऐसा करता देख पब्लिक हैरान है और इस विचित्र मामले पर Memes बनाकर मौज ले रही हैं। आपकी के लिए बता दें कि कोड़ा ब्लैक के इन वीडियोज को My Mixtapez नाम के पेज पर शेयर किया गया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि कोडक ब्लैक एक नाव पर जाते हैं, और लगभग 100 हजार डॉलर पानी में फेंक देते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि भाई! बंदे के अंदर ऐसी कौन सी सनक चढ़ी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इतने पैसे गरीबों में बांट देता तो भला हो जाता। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन दिया।

ऊपर दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हैं।