कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने अभी तक के करियर में कई टीवी शोज, कॉमिक शोज और फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। कृष्णा ने अपना फिल्मी करियर वर्ष 2002 में फिल्म ‘ये कैसी मोहब्बत है’ से शुरू किया था, इसके बाद वर्ष 2005 में उन्होंने हम तुम और मदर फिल्म में काम किया।
अनगिनत फिल्मों में अभिनय करने के अलावा कृष्णा कई टीवी शोज में नजर आये जिसमे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस 2, कॉमेडी सर्कस 3 आदि शामिल हैं।इसके अलावा कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 3 में भी दिखाई दिए थे।

इसके अलावा कृष्णा डांस के अन्य रियल्टी शो झलक दिखला जा में भी बतौर प्रतिभागी नजर आ चुके हैं। अब हम हम आपको कृष्ण अभिषेक के लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स बता रहे हैं, जिनसे शायद ही आप पहले से वाकिफ होंगे।
क्या आपको पता है कि कृष्णा एक मस्त लाइफ स्टाइल जी रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही खबर हो। कृष्णा के पास एक खूबसूरत लाल रंग की ऑडी 3 जरूर मौजूद है। इसके अलावा अभिनेता का कैलिफोर्निया में एक खूबसूरत घर भी बना हुआ है जहां से दोनों की फोटोज कई बार सामने आ चुकी हैं।

कृष्णा का बेहद खूबसूरत घर कैलिफोर्निया में स्थित हॉलीवुड सिटी के पश्चिम में बना हुआ है। कृष्णा के 2 जुड़वा बच्चे और सिर्फ एक बीवी हैं, आई हँसी सिर्फ एक बीवी की बात पढ़कर, खैर, कृष्णा अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और जैसे ही उन्हें समय मिलता है वो ख़ूब मस्ती भी करते हैं।