लोग अपने चाहने वालों को बुलाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं। अब जिस लेडी की बात हम आपको बताने जा रहे हैं, उसने तो वास्तव में हद ही कर दी है। क्या ऐसे भी कोई मरता है? क्या ऐसा भी कोई करता है?
भाई कमाल कर दिया इस महिला ने तो, खैर क्या कोई इसलिए भी झूठे को मरकर देखता है, ये देखने के लिए कि उसे देखने वाले कितने लोग आएंगे, और वो भी कोरोना काल में। आज के दौर में लोग ना जाने क्या-क्या कर गुज़रते हैं।

खैर चलिए अब आपको इस महिला की पूरी स्टोरी बताते हैं। कुछ लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी रहती जरूर है कि मेरे मरने के बाद कौन कौन मुझ से मिलने आएगा। ऐसे में चिली की रहने वाली 59 वर्षीय मायरा आलोंजो ने अपनी मौत का नाटक रच सबको हैरान कर दिया।
बतादें आपको एक मायरा नाम की महिला ने तो हद कर दी। मायरा ने अपने सभी रिश्तेदारों को सूचना पहुंचाई कि उसका देहांत हो गया है। इसके बाद वह ताबूत में चार घंटे तक मरने का नाटक भी करती रही। सभी रिश्तेदार मायरा के अंतिम संस्कार में पहुंच गए।

जब मायरा को एहसास हुआ कि बहुत से लोग उससे मिलने आए हैं तो वह अचानक ताबूत में से उठ गई। यह देख हर कोई दंग रह गया। फिर मायरा ने सबको अपने झूठे अंतिम संस्कार की कहानी सुनाई। बाद में उन्होंने सभी रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमकर पार्टी भी की।
दरअसल ये सब करने के पीछे मायरा का एक खास मकसद था। उन्होंने इस कोरोना काल में देखा कि अपनों की अंतिम विदाई में बहुत से लोग शामिल नहीं होते हैं।

ऐसे में वह जानना चाहती थी कि यदि मैं मर गई तो मेरे लिए आंसू बहाने कौन कौन रिश्तेदार आता है। तो देखा आपने, शायद आपने ऐसा पहला मामला ही देखा, सुना होगा, और ये पढ़कर शायद आपको बेहतर ना लगा हो। लेकिन कहते हैं ना कि ये दुनिया है और इसके रंग भी बहुत निराले हैं।