भारतीय टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के करोड़ों दीवाने हैं। इस शो ने काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस शो में हमेशा ही कुछ न कुछ धमाका होता ही रहता है। वहीं एक बार जब शो में दया भाभी के अलावा जेठालाल की एक और पत्नी ने एंट्री मारी थी तब तो काफी धमाका हुआ था, लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे उनका प्यार टिक न सका था। शो में जेठालाल की ‘कश्मीरी बीवी’ यानी गुलाबो ने खूब तड़का लगाया था।
इस शो को सीर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग बेहद पसंद करते हैं। शो गुलाबों का रोल भले ही काफी छोटा सा था लेकिन काफी पसंद किया गया था। गुलाबों का किरदार एक्ट्रेस सिंपल कौल ने निभाया था। सिंपल रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं।

.कई सालों से लोगों का ये शो मनोरंजन कर रहा है। हसी दे रहा है। सिंपल ने गुलाबों का किरदार निभा कर बहुत लोगों के दिलों पर राज किया है। बात यहीं खत्म नहीं होती वह इस शो में जेठालाल को हर हाल में पाना चाहती थीं जिसके गुलाबों ने कोर्ट में केस तक दायर कर दी थी। वहीं उन्होंनें गोकुलधाम सोसाइटी में तंबू भी लगा लिया था, लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे गुलाबों का प्यार फीका पड़ गया और गुलाबों को वापस लौटना पड़ा था।

इस शो के सभी कलाकार दर्शकों के दिल के काफी करीब है। सिंपल कौल रियल लाइफ में काफी हॉट एंड बोल्ड हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सिंपल कौल ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘कुसुम’, ‘कुटुंब’, ‘शरारत’, ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘तीन बहूरानियां’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘जिनी और जुजू’, ‘सुव्रीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द इयर’ और ‘भाखड़वाली’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।

इस शो से कई लोगों की यादें भी जुड़ी हुई हैं। इसकी कहानी हमेशा ही जेठालाल और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। कुछ ही एपिसोड्स में नजर आईं जेठालाल की ‘कश्मीरी बीवी’ ने बेहद कम वक़्त में लोगों का दिल जीत लिया था।