कुछ लोग इतने संवेदनहीन होते हैं कि वो अपने जीवन में कुछ अच्छे फैसले भी नहीं लेते हैं। और सबसे बड़ी बात ये कि उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी संवेदनहीनता का समाज पर परिवार पर कितना ग़लत असर पड़ेगा। कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ अपने ही मज़े में मस्त होते हैं। अब एक ऐसा ही मामला यूपी के प्रतापगढ़ से सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने गलत कदम उठाया और जब उसने ये गलत कदम उठाया तब वक्य बड़ा गलत था।बता दें आपको पहले तो दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और फिर ना जाने मन में क्या आया कि वो घर से सारे जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई।
अरे अगर उसे ऐसा ही करना था तो समाज में कम से कम परिवार की नाक ना कटाती, ये कदम वो शादी से पहले भी उठा सकती थी। अब पहले तो किसी को कुछ पता नहीं चला क्योंकि इस समय में घर में मेहमान ज़्यादा होते हैं।

फिर जब दुल्हन की ज़रूरत पड़ी किसी रस्म के लिए तब लोगों ने दुल्हन को खूब ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लेकिन जब लोगों को पता चला तो सभी का सिर शर्म से नीचे झुक गया।

ये पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां लड़की की शादी फतनपुर क्षेत्र के लड़के के साथ तय हुई थी। समय के मुताबिक सब कुछ बिल्कुल सही चल रहा था किसी तरह का कुछ गलत नहीं हुआ, लेकिन दुल्हन ने जो कदम उठाया उससे गलत तो शायद कुछ भी नहीं हो सकता है।

अब ये बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोग थू-थू करने लगे। जिसके चलते ग्रामीणों में चर्चा रही कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है।मालूम पड़ा है कि दुल्हन के फरार होने की सूचना पर दूल्हा भी परेशान हो उठा है।

दूल्हा और दुल्हन के पक्ष में घंटों तक पंचायत चली। जिसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर बैरंग अपने घर लौट आया। हालांकि खबर के मुताबिक अभी तक पुलिस में किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है। इस मामले को लेकर जब पुलिस से पूछा गया तो पुलिसवालों का कहना है कि अगर शिकायत आती है तो कार्रावाई ज़रूर करेंगे।