27.8 C
Delhi
Tuesday, April 16, 2024
More

    Latest Posts

    वेटर को मिली 11 लाख रुपये की टिप, जानिए ऐसा क्या काम किया था वेटर ने

    छप्पर फाड़ के आपको कब क्या मिल जाए कहा नहीं जा सकता है। किसी भी समय आपकी किस्मत बदल सकती है और आपको लखपति बना सकती है। ऐसा ही हुआ इस वेटर के साथ। एक कस्टमर ने करीब 28,00 रुपए के खाने के ऑर्डर दिया। वेटर ऑर्डर लेकर आया। कस्टमर ने खाना खाया और बिल के साथ करीब 11 लाख रुपए की टिप दी। मामला अमेरिका के न्यू इंग्लैंड के न्यू हैम्पशायर का है।

    इतनी उस वेटर की सैलरी भी नहीं जितनी उसे टिप मिल गयी। यह बात उस इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी तक कस्टमर की पहचान नहीं हुई है जिसने टिप दी है। यह मामला पिछले महीने का है। कस्टमर ने लंदनडेरी के स्टम्बल इन बार एंड ग्रिल में दो चिली डॉग, फ्राइड अचार चिप्स और कुछ कॉकटेल का ऑर्डर दिया था। बारटेंडर ने बताया, वह एक मिस्ट्री मैन था। मैं काफी लंबे समय से ये काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

    अभी तक उसे भरोसा नहीं हो रहा है। उसे उस व्यक्ति में भगवान नज़र आ रहे हैं। रेस्तरां के मालिक माइक जरेला ने भी कहा कि उन्हें तो शुरू में भरोसा ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने रसीद को गलत तरीके से पढ़ा है। मुझे लगा कि टाइप करने में कोई गलती हुई होगी, लेकिन जब मेरे स्टाफ ने बताया कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि सही है। तब जाकर मुझे भरोसा हुआ।

    आपने भी कई बार टिप दी होगी। अमूमन खाने के बाद अच्छी सर्विस के लिए वेटर को टिप के तौर पर कुछ पैसे दे देते हैं। उस रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि रात के वक्त रेस्टोरेंट का जो भी स्टाफ मेंबर थे, सभी ने टिप को बराबर-बराबर बांटा। बारटेंडर ने कहा, स्टाफ का हर मेंबर उस कस्टमर की दया के लिए आभारी था। कस्टमर ने ये दया ऐसे वक्त में दिखाई, जब महामारी की वजह से एक साल में 110,000 से अधिक रेस्तरां और बार बंद करने पड़े।

    ऐसा बहुत बार होता है कि लोग टिप देना चाहते भी हैं तो उनको यह दुविधा होती है कितनी दी जाए लेकिन इस मामले में उस व्यक्ति ने दिल खोलकर टिप दी है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.