इंसान को हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए। किसी भी पल यह उपहार जो ज़िंदगी के रूप में ईश्वर ने हमें दिया है पता नहीं कब भगवान हमसे यह बापस मांग ले। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, लेकिन अगर मन खुश रहता है तो वह पल दुनिया का सबसे बेहतरीन समय होता है। कभी-कभी हम खुशी के पल में भी छोटी-छोटी बातों पर दुखी होते हैं।
मुस्कान ईश्वर ने हमें मुफ्त में दी हुई है। इसको कंजूसी की तरह हमें खर्च नहीं करनी चाहिए। हमें दिल खोलकर हसना चाहिए। हर पल खुश रहने के लिए मन का शांत होना बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

सोशल मीडिया पर बहुत कुछ वायरल होता है जो कभी हमें खुश कर देता है तो कभी उदास, कभी हमें हसा देता है तो कभी रुला देता है। ये तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं चूल्हे पर रोटी सेंक रही महिला की इंटरनेट पर लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। महिला अपने घर पर बेहद ही रिलैक्स मूड के साथ रोटी बेलकर पका रही थीं।

कई लोग कमैंट्स भी कर रहे हैं कि अब तो ज़्यादा भूख लगेगी। किसी ने लिखा कि “वाह जी वाह क्या मुस्कान है” जब महिला रोटी बना रही थीं उसी दौरान कैमरे से उनकी तस्वीरें ली जाने लगी और फिर वह अपने एक्सप्रेशन देने लगीं। इतना ही नहीं, एक्सप्रेशन देते वक्त महिला ने आंख भी मारी। उनके चेहरे की स्माइल यह बयां कर रही हैं कि उस वक्त उनका मन बेहद खुश है और उस पल को एन्जॉय कर रही हैं।

आपको भी अपनी ज़िंदगी का हर एक पल ख़ुशी से गुज़ारना चाहिए। ज़िंदगी एक ही बार मिलती है इसे अच्छे से जीना चाहिए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।