पति और पत्नी के बीच तो नोक – झोंक होती ही रहती है। काफी बार पति अपनी पत्नी से तंग आकर छुट्टियों पर चले जाते हैं। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ कुछ अलग ही हुआ है। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां महू में प्लाईवुड व्यापारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए महामारी की फर्जी रिपोर्ट बनवा ली।
इस मामले का उपयोग भूलकर भी आप न करें, हम जानते हैं कि आप अपने जीवनसाथी से बेइन्तेहाँ इश्क करते हैं। इस शख्स ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए महामारी की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर उसको भेज दी और पत्नी को बोला कि वो केयर सेंटर में भर्ती है। 1 महीने बीत जाने पर पत्नी को शक हुआ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसी की पत्नी शक्की नहीं सबकी होती है। इस बात में सच्चाई काम जान पड़ती है वैसे। जब पत्नी ने अपने पिता को दामाद की रिपोर्ट लेकर पैथालॉजी लैब भेजा। वहां जांच करने पर जानकारी मिली कि रिपोर्ट फर्जी है। इस मामले में पैथॉलाजी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जहां पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी साल फरवरी महीनें में प्लाईवुड व्यापारी के बेटे एजाज अहमद की शादी हुई थी।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की। जांच में ऐसी बात सामने आयी कि किसी को भरोसा नहीं हुआ। दरअसल, शख्स की शारीरिक कमजोरी होने के चलते दंपति का शादीशुदा जीवन बर्बाद हो गया है। ऐसे में शख्स का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा बना रहता है, जिसके चलते वह पत्नी से दूर रहना चाहता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फोटोशॉप के जरिए इंदौर के सेंट्रल लैब के एक पीड़ित व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट को अपने नाम से एडिट कर अपने परिवार को भेज दी। इससे शख्स के परिवार वाले और उसकी पत्नी संक्रमित होने के चलते उसेस दूर रहें।

ऐसे मामलों में हमेशा बात-चीत से ही हल निकलता है झूठ बोलने या फिर कुछ छुपाने से कुछ लाभ नहीं मिलता। शादी किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है।