31.7 C
Delhi
Thursday, April 18, 2024
More

    Latest Posts

    इन राज्यों में तेजी से कोरोना से संक्रमित हो रहे बच्चे, सामने आएं चौंकाने वाले आंकड़े

    इन हालातों के ज़िम्मेदार क्या हम ख़ुद हैं, या फिर हमने प्रकृति के साथ कोई खिलवाड़ किया है। कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। कोरोना की मार से यूं तो पूरा देश कराह रहा है, मगर अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ज्यादा परेशान कर रही है, क्योंकि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने वाला है।

    राजस्थान के दो जिलों में बच्चे बहुत तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। दौसा और डूंगरपुर में बच्चों में कोरोना का संक्रमण परेशान करने वाला है। राजस्थान में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे आने लगे हैं।

    तीसरी लहर को लेकर जैसी आशंका थी, बिल्कुल वैसा ही हो रहा है। कोरोना का संक्रमण अब बच्चों को हो रहा है। बड़ी तादाद में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।राजस्थान में बच्चों में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मच गया है।

    करीब 600 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। जो कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी हैं।

    लॉकडाउन लगाने के बाद ही इन राज्यों में कोरोना पर काबू पाया जा सका है। कई राज्यों में दूसरी लहर का पीक गुजर चुका है और केसों में गिरावट आने लगी है। लेकिन इस बीच बच्चों के चपेट में आने से बहुत दिक्कतें आ रही हैं।

    लोगों का मानना है कि वो परेशानी ख़ुद पर तो ले सकते हैं, लेकिन अगर यही परेशानी बच्चों पर भी आ रही है तो हम इससे ज़्यादा टूट रहे हैं। हमें डर हैं कहीं बड़ों की तरह ही बच्चों में भी यही डरावने आंकड़े निकल कर सामने ना आ जाएं, हालांकि केंद्र और तमाम राज्य सरकारें और डॉक्टर्स पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करने में जुटे हैं।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.