दुनिया की टॉप अमीर लिस्ट में शामिल एलन मस्क को कौन नहीं जानता। उनकी तरह सभी बनना चाहते हैं। एलन को जोख़िम उठाने में बड़ा मज़ा आता है। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक है। एलन मस्क हमेशा से ही अजीबोगरीब ट्वीट कर चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में खबर मिली है एलन मस्क अपना आखिरी घर बेचने जा रहे है। मस्क को पंगा लेने में मज़ा आता है।
बहुत लोग सोचते हैं कि जब खूब सारा पैसा आ जाएगा, तो वह बड़ा बंगला खरीदेंगे। एलन के पास पैसों की ज़रा भी कमी नहीं है। जब टेस्ला और स्पेसएक्स की शुरुआत की थी तो आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। लेकिन आज एलन मस्क का नाम दुनिया टॉप अमीरों में शामिल है। एलन मस्क अपनी आखिरी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं। टेस्ला के मालिक ने ट्विटर पर लिखा कि वो अपना ‘आखिरी बचा हुआ घर’ बेचना चाहते हैं।

जितना पैसा वह एक मिनट में कमाते हैं उससे हर दिन सैकड़ों घर एलोन ले सकते हैं। जब उन्होंने घर को लेकर ट्वीट किया तो सभी अचंभित हो गए। ये खबरें तब सामने आई हैं, जब उन्होंने पिछले हफ्ते ही कहा था कि सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में उनका केवल एक ही घर है, जिसे बड़े इवेंट्स के लिए किराए पर दिया जाता है।

अमीर हो या गरीब उसके लिए घर बहुत मायने रखता है। घर से ही इंसान की शुरुवात होती है। सब सकते में हैं कि आखिर एलोन अपना घर क्यों बेच रहे हैं। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि वो अपने इस आखिरी घर के लिए एक बड़े परिवार को ढूंढ रहे हैं। ये घर उनके लिए बेहद खास है। यह घर उन्हें अति प्रिय है। मस्क का कहना है कि उनके पास केवल बे एरिया में एक ही इवेंट हाउस है। अगर वो इसे किसी छोटी फैमिली दो बेचते हैं तो इस घर सही से उपयोग नहीं हो पाएगा। इस कारण वे इस घर के लिए एक बड़े परिवार की खोज कर रहे है।

एलोन आज जिस मुकाम पर हैं उन्होंने अपने दिमाग से और मेहनत से सब हासिल किया है। उन्होंने अपने सारे बड़े घर बेच डाले हैं। फिलहाल वो एक बहुत छोटे से घर में रहे हैं।