बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते टूटने की खबरें आती रहती हैं। यहाँ दिल से ज़्यादा रिश्ते टूटते हैं। बॉलीवुड के कलाकार जितने अपनी लाइफ स्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स, डायरेक्टर और एक्ट्रेसेज हैं जो तलाकशुदा हैं। इनके बीच घरेलू अनबन और एक-दूजे को चीट करने के चलते नौबत तलाक तक आ पहुंची। ऐसे में इनके पास भी इसके अलावा कोई और चारा ना रहा और आखिर में वे अलग हो गए।
अलग होने की कीमत उन्हें बहुत देनी पड़ी। कुछ का तो करियर भी खत्म हो गया। मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर जैसी बड़ी – बड़ी कलाकार तालाकशुदा हैं। अगर बात करें सैफ अली खान और अमृता सिंह की तो इनकी शादी साल 1991 में हुई थी और तलाक 2004 में, इसमें सैफ को देने पड़े थे 5 करोड़ रुपये।

कई बॉलीवुड सितारे तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। अब वह अच्छी ज़िंदगी जी रहे हैं। प्रभु देवा और रामलता का भी तलाक हो चुका है। इनकी शादी वर्ष 1995 में हुई थी और तलाक 2011 में इसमें खर्चा था 20 से 25 करोड़ रुपये। ऋतिक रोशन और सुजेन खान का तलाक आज भी लोगो को याद है ,क्योकि ये तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था। इनकी शादी साल 2000 में हुई थी तलाक साल 2013 में खर्चा 400 करोड़ रुपये।

आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना भी इस फेहरिस्त में हैं। इनका तलाक भी काफी महंगा था। उनको 50 करोड़ रुपये की भारी रकम देनी पड़ी। संजय दत्त औऱ रिहा पिल्लई भी इसमें शामिल हैं इनकी शादी साल 1998 में हुई थी और तलाक 2005 में। खर्चा 8 करोड़ आया था। रिया संजय की दूसरी पत्नी थी। संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा से उनकी शादी 1987 में हुई थी लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनकी मौत हो गई थी।