Categories: Random

प्लास्टिक के बेकार बोतल से पौधों में फूंकी नई जान, टीचर के इस जुगत से तेजी से बढ़ रहे हैं पौधे

दोस्तों हम अक्सर प्लास्टिक की खाली बोतल को फैक देते हैं। चाहे वह कोल्ड ड्रिंक की बोतल हो, चाहे वह ऑयल की बोतल हो, चाहे किसी भी पदार्थ की बोतल हो।

उसके भीतर भरे पदार्थ का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने घर में उस बोतल को लाते हैं, और जैसे ही वह बोतल खाली होती है या तो आप उसे फेंक देते हैं या फिर आप उसे प्लास्टिक में बेच देते हैं।

अगर वह बिकने वाली चीज नहीं है तो आप उसे डस्टबिन में डाल कर फेंक देते हैं। और वह बोतल पर्यावरण को दूषित करती है, गंदा करती है। क्योंकि वह प्लास्टिक की बोतल ना तो गलती है ना सड़ती है।

बल्कि पर्यावरण को दूषित करती है, और अगर वह जमीन में दवाई जाए तो वो ज़मीन को भी खराब कर दे कर देती है। दोस्तों किस तरीके से हम इन खाली बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं सीधे जानते हैं।

बतादें हमारे पास ऑप्शन नहीं कि हम इस चीज यानी खाली बोतल का हम करें क्या। पूरी तरीके से डिस्ट्रॉय करें कैसे।ताकि पर्यावरण दूषित ना हो और साथ ही साथ इसका इस्तेमाल हो जाए।दोस्तों इसको इस्तेमाल में कैसे लाएं उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

एक टीचर हैं जिन्होंने खाली प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल ऐसे बढ़ाया है, इसे देखकर हर कोई इसे अब ऐसे ही इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा। क्या आप जानते हैं कि बोतल के इस्तेमाल से कैसे पानी भी बचेगा और काम उसके माध्यम से करने पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से होगा।

एक टीचर ने कैसे खाली बोतल का इस्तेमाल किया यानी कैसे खाली बोतल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह खबर सुनकर, समझकर आपको बहुत अच्छा भी लगेगा और आप आगे शायद ऐसा करना भी शुरू कर देंगे।

बतादें झारखंड के चाईंबासा में पर्यावरण को लेकर एक नई पहल देते हुए एक टीचर दिखे हैं। राजाबास गांव के टीचर ने बेकार हो चुके हजारों पानी की बोतलों को काट कर टपक विधि से पौधों को पानी देने का तरीका निकाल लिया है।

इससे पौधों को जरूरत के हिसाब से पानी मिल रहा है। लगातार पानी मिलने से पौधे तेजी से बढ़ रहे हैं। टीचर तरुण गोगोई कहते हैं, लोग पानी पीने के बाद बोतल फेंक देते हैं। प्लास्टिक का बोतल जल्दी गलता भी नहीं है। जमीन को बेकार भी बनाता है। 

ऐसे में हमने बेकार प्लास्टिक की बॉटल को इकट्टा किया और उसके पेंदे को काटकर अलग कर दिए। उन्होंने उसे उल्टा करके ढक्कन को थोड़ खोल दिया। एक बोतल में सुबह पानी डालने पर दिन भर बूंद-बूंद के हिसाब से पानी गिरता है।

इस दौरान वे किसी पौधे के सामने एक लकड़ी को डालकर बोतल बांध देते हैं। इससे पानी दिन भर पौधों को मिलता है। अब इस तरह से ना तो पानी की बर्बादी होती है और नाही कोई दिक्कत होती है, बल्कि पौधों को पानी जहां दिनभर में सिर्फ एक बार मिलता था।

अब इस तरह से पानी, पौधों को दिनभर ही मिलता रहता है। यानी बोतल से पानी टपक-टपक कर मिलता रहता है, इसलिए इसे टपक विधि भी कह सकते हैं, और इस तरह से पौधा बहुत जल्दी बढ़ता है और उसकी अच्छी वृद्धि होती है।

PEHCHAN

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

1 year ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

1 year ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

1 year ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

1 year ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

1 year ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

1 year ago