आजकल सोशल मीाडिया का असर हमारी लाइफ पर बढ़ता ही जा रहा है। हर आदमी फेसबुक और वॉट्सऐप के साथ ही कई दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का यूज कर रहा है। फेसबुक पर हर किसी को रोज ही न जाने कितने फ्रेंड रिक्वेस्ट आते हैं। जिनके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते, उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आते हैं और लोग उन्हें एक्सेप्ट कर लेते हैं। इनमें मेल और फीमेल दोनों होते हैं। फेसबुक पर जब दो लोगों के बीच दोस्ती होती है तो वे फिर आपस में चैटिंग भी शुरू करते हैं।
खासकर हर उम्र के पुरुष लड़कियों से चैटिंग में खास ही इंटरेस्ट दिखाते हैं, वहीं लड़कियां भी इस मामले में पीछे नहीं रहतीं। इसी दौरान अगर उनके बीच प्यार-मुहब्बत की बातें होने लगें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं। कई सोशल मीडिया एनालिस्ट यह मानते हैं कि फेसबुक ऑनलाइन डेटिंग का भी एक बड़ा प्लैटफॉर्म बन गया है।

अब एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने आया है, जहां मात्र 13 साल की लड़की ने भी सोशल मीडिया पर लिया सहारा और कर ली दोस्ती, फिर हुआ क्या, चलिए आपको पूरी बात बताते हैं।

दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली से निकलकर सामने आया है। यहां एक लड़ने ने 13 साल की लड़की से पहले दोस्ती की और फिर घिनौने काम को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
यह युवक कथित तौर पर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। वीडियो वायरल न करने के बदले ये लड़कियों से पैसों की मांग करता था। पुलिस को दिल्ली के अलीपुर थाने में इस युवक के खिलाफ शिकायत मिली थी।

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता का कहना था कि उसकी 13 साल की बेटी को इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने उसे एक्सेप्ट कर लिया था। अब वही लड़का उसकी बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहा है।

शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो लड़के की पहचान आरोपी मोहम्मद आमिर के रूप में हुई। वह नेहटौर सैलून में काम सीख रहा था। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अनजान लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करता था।

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस को उन लड़कियों की तलाश है जो इस युवक की गंदी हरकत का शिकार बन चुकी हैं। इस तरह वे आरोपी के खिलाफ और भी मजबूत केस बना सकेंगे।
अब पुलिस इसी आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और लगातार मुखर होकर पूरी कोशिश कर रही हैं, जिससे आरोपी के खिलाफ मज़बूत केस बनाकर उसे सख्त से सख्त कार्रवाई में इन्वॉल्व करके मामले को आगे बढ़ाया जा सके। इस कार्रवाई से ऐसे लोगों पर नकेल लगेगी जो लोग इस तरह के घिनौने काम करते हैं।