Categories: Random

सभी रिश्तों पर रखे गए है इन रेलवे स्टेशन के नाम, पर माँ के नाम पर कोई स्टेशन नहीं

दोस्तों रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं हर किसी के जीवन में। जीवन है तो रिश्ते हैं, जीवन नहीं तो रिश्ते नहीं। रिश्ते हैं तो सबकुछ है, रिश्ते नहीं तो कुछ भी नहीं। रिश्तों का मतलब घर से शुरू होता है जो जाता है देश तक। समाज रिश्तों से ही बनता है। प्रेम-भाव, साथ-सौहार्द, सामंजस्य, भावना सब ऐसे अल्फाज हैं, जिन अल्फाजों को हम लेकर पैदा होते हैं। और इन्हीं अल्फाजों के साथ हम इस धरती से चले जाते हैं, रुखसत हो जाते हैं। बहुत सारे लोग जमीन पर ऐसे होते हैं जो रिश्तो की वैल्यू समझते हैं, रिश्तो की अहमियत समझते हैं, और उन्हें तवज्जो देते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रिश्तो को सिर्फ रिश्ते मानते हैं। कहने को तो रिश्ते बहुत ही नाजुक डोर से जुड़े होते हैं, बंधे होते हैं। रिश्ते बन यूं ही जाते हैं लेकिन उन्हें निभाना बहुत मुश्किल होता है।

और सबसे बड़ी बात रिश्ते निभाने की बात अगर आए तो रिश्ते प्रेम पूर्वक निभाना बहुत अहम हो जाता है। इन्हीं रिश्तों पर कुछ और अहम जानकारियां हम आपको देने जा रहे हैं। हमारे देश में रिश्ते कायम हैं।

हम हैं कि उन रिश्तों के नाम पर ही गांव कस्बों के नाम भी रख देते हैं। हमारे देश में कई गांव ऐसे हैं, हमारे देश में कई राज्य ऐसे हैं, जिनमें कई गांव के नाम रिश्तों के नाम पर हैं, संबंधों के नाम पर हैं।

आज उनके बारे में हम आपको जिक्र करेंगे। लेकिन सोचने में आता है इस सृष्टि का, इस धरती का, तीनों लोगों का सबसे अहम नाम, जिसे हम मां कहते हैं, मां के नाम पर कोई भी गांव नहीं है। मां के नाम पर किसी भी गांव का, शहर का नाम नहीं है।

यह बड़ी सोचने वाली बात है। अब हम आपको एक डिटेल बताने जा रहे हैं इस खबर के माध्यम से, जिसमें एक लिस्ट भी है, साइड भी है, एक लिंक भी है, जिसमें बहुत सारे नामों को देख सकते हैं, कि रिश्तों के नाम पर कहाँ के नाम हैं।

बहन के नाम पर 8, पिता 6, मामा 3 और एक गांव मामी के नाम पर भी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देशभर में सैकड़ों ऐसे गांव-कस्बे हैं, जहां से इन रिश्तों की खुशबू आती है।

इनमे सबसे ज्यादा गांव-कस्बे नाना और नानी के नाम पर हैं। दो सौ गांव-कस्बों के नाम के आगे या पीछे नाना या नानी जुड़ा हुआ है। जितने नाना उतने नानी। जिस गुजरात में मोटा भाई सबसे ज्यादा बोला जाता है, वहां 91 गांव-कस्बे नानी और 82 नाना के नाम पर हैं । इसके बाद हिमाचल प्रदेश में 4, राजस्थान में 2, उप्र और मप्र में एक-एक गांव नाना के नाम पर हैं ।

vlist.in पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक नानी के नाम पर हिमाचल प्रदेश में एक, राजस्थान में 6, मप्र में 4 गांव हैं, जबकि उप्र में एक भी नहीं। खैर हमारे देश में रिश्तों से सब-कुछ जोड़कर देखा जाता है। क्योंकि रिश्तों की वैल्यू और अहमियत बहुत मायने रखती है यहां।

Pehchan India

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

1 year ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

1 year ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

1 year ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

1 year ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

1 year ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

1 year ago