31.7 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024
More

    Latest Posts

    बिना हेलमेट बेखौफ घूमता है यह शख्स, पुलिस भी नहीं काट पाती है चालान

    आजकल पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से चारों ओर खूब तहलका मचा हुआ है। नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से लोगों के काफी भारी भरकम चालान भी कट रहे हैं। अरे अगर आपने भी हेलमेट नहीं पहना तो आप गए काम से।

    वैसे ये नया नियम लागू होने के बाद से पुलिस भी काफी सख्ती से पेश आ रही है। गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इस बार परेशानी की वजह से चालान नहीं, बल्कि एक शख्स का सिर है।

    जिसके सिर के साइज का कोई हेलमेट ही बाजार में नहीं मौजूद है। बता दे कि एक शख्स बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चला रहा था। पुलिस ने उसे रोक लिया। लेकिन फिर क्या था बंदे ने ट्रैफिक पुलिस को वजह बताई।

    वजह यह है कि उसके सिर में कोई भी हेलमेट नहीं आ पाता है। ये मामला गुजरात के छोटा उदेपुर जिले के बोडेली कस्बे का है। ट्रैफिक पुलिस ने जाकिर मेमन नाम के एक शख्सको बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ लिया।

    जाकिर के पास बाइक के सारे कागज भी थे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। गुजरात में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले इस शख्स का नाम है जाकिर मेमन। जाकिर मेमन गुजरात के छोटा उदयपुर के बोड़ोली इलाके के रहने वाले हैं।

    दरअसल जाकिर का सिर इतना बड़ा है कि बाजार का कोई भी हेलमेट उनके साइज का नहीं है जिसकी वजह से वो हेलमेट नहीं लगाते हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी समस्या पुलिस के सामने रखी जिसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई और बिना चालान काटे ही जाकिर को जाने दिया।

    पुलिसवाले जाकिर को कई दुकानों पर लेकर गए, किसी भी दुकान पर उसके सिर के साइज का हेलमेट नहीं मिला। जाकिर पिछले 12 साल से इस समस्या का सामने कर रहा है। वह इस समस्‍या को लेकर चिंतित है।

    जाकिर ने कहा कि ऐेसे वह कब तक जुर्माना भरेंगे। ट्रैफिक इंस्‍पेक्‍टर का कहना है जाकिर मेमन कानून का सम्‍मान करने वाला शख्‍स हैं। उसके पास सभी कागजात हैं, लेकिन हैलमेट की कुछ अनोखी समस्‍या है। ज़ाकिर की समस्‍या को देखते हुए हम उनका चालान नहीं काटते हैं।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.