इस वक्त दुनिया का हर एक कोरोना प्रभावित देश कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। वैक्सीन बनाने से लेकर प्रवाभी दवाओं की खोज तक, दुनियाभर के एक्सपर्ट्स सक्रिय हैं। इसी क्रम में एक्सप्राइज नामक एक गैर-सरकारी संस्था ने 28 जुलाई को एक प्रतियोगिता की घोषणा की। इसके तहत अगर कोई प्रतिभागी कोविड-19 टेस्ट के सस्ते और तेज़ परिणाम देने वाले तरीके बताने में कामयाब होता है, तो वो 5 मिलियन डॉलर्स यानी 37.39 करोड़ रुपए का ईनाम जीत सकता है।
जी हां इस महामारी के बीच आप घर बैठे करोड़ों रुपये कमा सकते है। ये बात आपको भले ही मजाक लगे लेकिन ये बिल्कुल सच है। आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है बस आपको इस प्रतियोगिता में भाग लेना होगा और आप बन जाएंगे करोड़पति।

इसके लिए आपके पास बाद कोविड टेस्ट से जुड़ा आइडिया हो तो आपके पास करोड़पति बनने का बड़ा अवसर है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता की अवधि 6 महीने रखी गई। इस दौरान लोग अपने-अपने सुझाव कंपनी को भेज सकते हैं।

ऐसे में अब आपके पास मौका है घर बैठे 37 करोड़ रूपये कमाने का। रिपोर्टस के मुताबिक, एक्सप्राइज़ कुल पांच विजेता टीमों का चयन करेगी। हर टीम को 7.47 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

कंपनी विजेता का नाम अगले साल के शुरुआती महीनों में घोषित करेगी। आपको बता दे कि इस कोरोना संकट में कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है। कई बेरोजगार लोगों के पास खाने-पीने के पैसे नहीं बचे हैं।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जल्द से जल्द बेहतरीन और सस्ती कोविड-10 टेस्टिंग किट तैयार करना है, ताकि कोरोना को हराया जा सके। वाकई यह एक सराहनीय पहल है।

इस प्रतियोगिता का नाम XPrize रैपिड कोविड टेस्टिंग दिया गया है। ये प्रतियोगिता अगले 6 महीने तक चलेगी। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को भरोसेमंद नतीजे देने बनाने हैं। तो आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हो जाइए तैयार वरना हो जाएंगे लेट।