आज से पहले आप सभी ने कई हादसों के बारे में सुना होगा आज हम आपको एक हादसे के बारे में बताने जा रहे है। जो बेहद शर्मिंदा कर देगी। दरअसल मीटिंग के दौरान शख्स के मोबाइल में एक मैसेज आया जिसको खोलना शख्स को महंगा पड़ गया और उसे मीटिंग से निकाल दिया गया। यूके के रेडिच टाउन हॉल में ऐसी ही एक घटना सामने आई। यहां 100 लोगों के बीच चल रही एक मीटिंग के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते।
दरअसल एक शख्स के मोबाइल में मैसेज आता है जैसे ही वो शख्स मैसेज को खोलता है तो एक महिला की अश्लील आवाज आने लगती है जिसके बाद शख्स घबरा जाता है और उसे बंद करने की कोशिश करता है 30 सेकंड तक बजने के बाद शख्स वीडियो को बंद करता है।

जिसके बाद मीटिंग में बैठे लोग हैरान रह जाते है फिर उसे मीटिंग से निकाल दिया जाता है। हैरानी की बात तो ये है कि पूछताछ के दौरान शख्स ने सारा इल्जाम बतख पड़ डाल दिया। अब आप सोच रहे होंगे आखिर बत्तख कैसे आ गया।

आपको बता देते है कि जब शख्स को बाहर निकाला और पूछताछ की तो उसने बताया कि वो वीडियो बत्तख की थी और लोगों ने उसे पोर्न वीडियो समझ लिया। जब डेविड से पूछा गया कि मीटिंग के दौरान क्या हुआ तो वो उल्टा कौंसिल पर भड़क गया।

उसने कहा कि उसने कोई भी नियम नहीं तोड़े ना ही अश्लीलता फैलाई है। उसके मोबाइल में बत्तख का एक वीडियो आया था। शख्स का नाम डेविड बताया गया। जब डेविड से पूछा गया कि वो वीडियो को दिखाए तब उसने कहा कि वो वीडियो उसने डिलीट कर दिया है।

पूछताछ करने वाली टीम डेविड की बातों को सुनकर हंस पड़े। वहीं मीटिंग में कुछ लोगों ने बताया कि डेविड झूठ बोल रहा है क्योंकि उस दौरान पोर्न वीडियो ही चल रही थी जिसको डेविड ने मोबाइल से डिलीट कर दिया है।