पूरे देश में महामारी की दूसरी लहर से लोग परेशान है। ऐसे में सबसे ज्यादा जो समस्या पैदा हो रही है वो है ऑक्सीजन की कमी। ऐसे में कई लोग मदद के लिए आगे रहे है वहीं अब इस मदद में किसान ने भी हाथ बढ़ाया उन्होंने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा काम किया जिससे कि हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश के किसान चम्पालाल गुर्जर ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए कड़ी मेहनत से कमाये हुए दो लाख रूपए कोविड-19 के गंभीर मरीजों के वास्ते दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए नीमच जिला प्रशासन को दान दे दिए हैं।
किसान ने ये दान कलेक्टर मयंक अग्रवाल को दिया है जिससे ऑक्सीजन खरीदी जा सके और मरीजों का इलाज हो सके। चंपालाल ने ये दो लाख रुपए अपनी बेटी अनीता की शादी के लिए रखे थे, लेकिन जैसे ही रविवार को अनीता की शादी हुई उसी समय इस किसान ने लोगों की मदद करने का मन बनाया और रुपयों का दान दे दिया।

चम्पालाल ने डीएम मयंक अग्रवाल को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिससे दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे। इनमें से एक जिला अस्पताल नीमच को।जबकि दूसरा जीरन शासकीय अस्पताल को दिया जाएगा। नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किसान चम्पालाल की सरहाना की।

उन्होंने कहा, ‘अगर सबकी सोच ऐसी हो तो निश्चित ही बड़ी मदद हो सकती है। चम्पालाल ने बताया, ‘हर बाप की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपनी बेटी (अनीता) की शादी धूमधाम से करूं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण रविवार को यह संभव नहीं हो सका।

ऐसे में बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए मैंने यह फैसला किया।’वहीं चम्पालाल की बेटी अनीता ने कहा, ‘पापा ने जो फैसला लिया, उससे मैं खुश हूं। मेरी शादी के खर्च के रुपयों से मरीजों की जिंदगी बचेगी।’