जब आप कही भी लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हो और सामने से बाघ आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी। जाहिर सी बात है आप डर जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर बाघ की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जहां पर ऐसा ही कुछ हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर भी लोगों में दहशत फैला रहा है। जहां एक बाघ बीच सड़क पर आकर बैठ गया है।
इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क पर बैठा है। उसके पीछे कई सारे लोग कार-बाइक लेकर खड़े हैं जो इंतजार कर रहे हैं कि कब बाघ सड़क से जाए, इस तस्वीर को कई सारे ऑफिसर्स और ट्विटर यूजर्स ने भी शेयर किया है।

आपको बता दे कि आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक खूंखार बाघ बीच सड़क पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। बाघ की वजह से आस-पास का ट्रैफिक जस का तस थम गया था।
कोई जान बचाने के लिए रुक गया था तो कोई फोटो खींचने में व्यस्त था। आईएफएस ऑफिसर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, भारत का एक और दिन, जब राजा ने लॉकडाउन लगाना बेहतर समझा। देश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि जैसे बाघ ने खुद ही लॉकडाउन लगा दिया है ताकि लोग उस रास्ते से न निकलें।

दरअसल, जंगलों की कटाई या वाइल्डलाइफ सिस्टम में गड़बड़ी के चलते कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं या सड़कों पर चलते दिख जाते हैं।

ऐसे में ना सिर्फ इंसानों को इन जानवरों से खतरा होता है बल्कि कई बार इंसान भी इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ सड़क पर बैठे इस टाइगर को देखकर लग रहा है कि ये गलती से रोड पर आ गया है।