महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है, जो दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है।
पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि लोगों की मौत भी ख़ूब हो रही है। लेकिन इन सबके बीच एक सुकून भरी ख़बर हम आपको बताने जा रहे हैं, जी हाँ, आपको बताते हैं कि कैसे एक शख्स अपने परिवार से 20 साल बाद मिला, और कारण थोड़ा अटपटा ज़रूर लगेगा, क्योंकि कारण लॉकडाउन बताया गया है।

खैर पूरी ख़बर क्या है बताते हैं आपको, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला झारखँड के धनबाद के एक गांव का है। अब ये बड़ी अजीब और हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर एक व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्चे से पूरे 20 साल बाद महिला है, और वो भी लॉकडाउन के कारण।

बताया जा रहा है कि गजाधर सोनार नाम का एक शख्स 20 साल पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर धनबाद जिले के झरिया लिलोरीपात्रा में सत्यनारायण के नाम से रहने लगा। लॉकडाउन में गजाधर को बुखार व सर्दी हुई तो आसपास के लोगों ने उसके घर का पता पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, गजाधर ने पूरी कहानी बताई। जिसके बाद गजाधर की पत्नी अनीता देवी और पुत्र चंद्रशेखर कुमार सोमवार को धनबाद जिले पहुंचे। और इस तरह से ये इंसान पूरे 20 साल बाद अपने परिवार से मिला।