बारात सजी हुई थी, संगीत बज रहा था, हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था दूल्हा मंडप में बैठा दुल्हन के आने का इंतजार कर फेरो की तैयारी में लगा हुआ था, इस दौरान पुलिस की एंट्री हुई और शादी की खुशियों में ग्रहण लग गया। दूल्हे की सच्चाई जानने के बाद कन्या पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया वही दूल्हे को लेकर पुलिस बिलासपुर के लिए रवाना हो गई।
घटना कोरबा जिले की है। दूल्हे पर तलाश शुदा महिला को शादी का झांसा देकर बलत्कार करने का आरोप है। आपको बता दे कि शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी उसके बाद पुलिस आयी और अचानक दूल्हे को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी।

सभी परिजन हैरान रह गए, फिर उन्होंने पुलिस से गिरफ्तार करने के पीछे का कारण पूछा। कारण जान लड़की वाले दंग रह गए और शादी के लिए मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार अंकित के खिलाफ एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी और इस पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस तभी से अंकित की तलाश कर रही है।

वहीं पुलिस को गुरुवार को जानकारी लगी की अंकित शादी करने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शादी समारोह में पहुंचकर अंकित को पकड़ लिया। वहीं जिस युवती ने अंकित पर केस दर्ज करवाया है उसका कहना है कि अंकित ने उससे शादी का वादा कर यौन शोषण किया था।
पीड़िता के मुताबिक अंकित ने उसके साथ मंदिर में शादी भी की थी लेकिन कुछ वक्त पहले आरोपी युवती को छोड़ कर चला गया था। जिसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया और रेप का आरोप लगाया।

तभी से पुलिस अंकित की खोज रही थी। बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया है उस समय जयमाला की तैयारी चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने समय रहते दुल्हन की जिंदगी बचा ली।