महामारी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकल बंद हो गया है। जिसकी वजह से लोग बोरियत महसूस कर रहे है। ऐसे में लोग बाहर घूमने का मन बना रहे है लेकिन निकल नहीं पा रहे है। वहीं महामारी के कारण कई देशों में अभी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध है। लोगों को हवाई यात्रा का अहसास कराने के लिए ताइवान में फेक फ्लाइट प्रोग्राम शुरू हुआ है।
ताइपे के सोंगशान एयरपोर्ट पर पहले दिन ही 60 लोगों ने इसका अनुभव लिया। प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर जाकर चेक इन करना होगा, पासपोर्ट और सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पास जारी होगा। इसके बाद प्लेन में बैठ सकते हैं।

इसमें आप टिकट भी खरीदेंगे, एयरपोर्ट पर चेक इन करेंगे। प्लेन में भी बैठेंगे। लेकिन जब फ्लाइट लांच होने का टाइम आता है तब आता है असली ट्विस्ट, जी हां ये प्लेन टेक ऑफ़ नहीं करता।

दो घंटे के एक्सपीरियंस के बाद आपको प्लेन से उतार दिया जाएगा। आप एयरपोर्ट पर खाना खा सकते हैं। साथ ही कस्टम ड्यूटी से शॉपिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में लॉक डाउन के समय में लोगों के लिए ये घूमने का अच्छा विकल्प है।

इस प्रोग्राम का खूब तारीफ भी कर रहे है। लोगों को एक अलग ही तरफ अनुभव मिल रहा है। जिससे कि उनका माइंड फ्रेश हो रहा है। ताइवान के इस एयरपोर्ट के लिए चीनी फ्लाइट को बुक किया गया है।

बता दे कि अभी महामारी की वजह से सभी देशों में टूरिस्म बैन है। दूसरे देशों आ रहे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसी बीच लोग घर से निकलने में डर रहे है।

ऐसे में लोगों के घूमने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। ये फ्लाइट लोगों को अच्छा फील करवा रहा है। फ्लाइट में घूमने के बाद लोगों असल में लग रहा होगा कि वो किसी ट्रिप पर घूमने जा रहे है।

वहीं ड्रा के आधार पर ही लोगों को इस प्रोग्राम में शामिल होने की अनुमति है। 38 साल के सिआओ चुन वेई ने बताया कि हम देश छोड़कर तो नहीं जा सकते, पर इससे अहसास तो ले ही सकते हैं। वे अपने बेटे को लेकर आए थे।