प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी का सपना होता है। हर कोई सोचता है कुछ पैसा कमा कर प्रॉपर्टी ले ली जाए ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। ऐसे कुछ लोग किस्मत वाले होते है जिन्हें सस्ते दामों में अच्छा घर मिल जाता है वहीं कुछ ठगा जाते है। तो आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कौड़ियों के भाव में एक मंजिला मकान खरीदा लेकिन जब वो घर में शिफ्ट हो गया तो हैरान कर देने वाली चीज देखी जिसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तस्वीर पोस्ट करते ही लोगों ने अपने अपने रिएक्शन्स दिए है। दरअसल शख्स ने लोगों को दिखाया कि कैसे उसने जो घर ख़रीदा उसके अंदर से एक और घर का दरवाजा निकला।

यानी, एक घर एक अंदर ही छिपा दूसरा घर उसे तब मिला जब वो वहां शिफ्ट हो गया। आपको बता दे कि रेडिट पर एक शख्स, जिसका अकाउंट मिस्टर ग्रिफ के नाम से बना है,ने कुछ तस्वीरें शेयर की। ये फोटोज उसके द्वारा हाल में ही खरीदी गई घर की है।

दरअसल, शख्स ने घर खरीद तो लिया लेकिन बाद में पता चला कि घर के अंदर एक और घर का दरवाजा मौजूद है। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि लकी हो तो कुछ लोगों ने कहा कि वहां से भाग जाओ।

घर में छिपे इस रहस्य के बारे में शख्स को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। इसीलिए शख्स ने मकान के बाहर की तस्वीर भी पोस्ट की है ताकि लोगों को लगे कि उन्होंने घर क्यों खरीदा।

जब उसने घर खरीद लिया और वहां शिफ्ट हो गया, तब अचानक उसकी नजर एक छेद पर पड़ी, जिसके दूसरे तरफ से रौशनी दिखाई दे रही थी। शख्स ने जब उस छेद को और बड़ा किया तो वहां से उसे दूसरे घर का रास्ता मिला। हालांकि ये घर बंद पड़ा है। कई लोगों ने कहा कि ये भूतिया का घर है यहां से जल्दी से निकल जाओ।