रेप के मामले तो आये दिन सुनने को मिलते रहते है। जब बेटी से रेप के मामले सुनने को मिलते है तो खून खोल उठता है, लेकिन हम कुछ नहीं कर पाते क्योंकि सब कुछ कानून के हाथ में होता है लेकिन एक बाप को बेटी से रेप की खबर सुनी नहीं गयी और कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बेटी से हुए रेप की बात सुनकर उसका बाप ही हत्यारा बन गया और उसने परिवार के ही छह लोगों की हत्या कर डाली।
मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। कहा जा रहा हे कि परिवार के ही एक सदस्य ने रेप की घटना को अंजाम दिया, उसी से पीड़ित बेटी का बाप गुस्से में आकर परिवार के ही छह लोगों का कातिल बन गया।

जानकारी के मुताबिक एक पिता ने अपनी बेटी से हुई दुष्कर्म का बदला लेते हुए हत्यारा बन गया और छह लोगों की हत्या कर दी है। विशाखापट्टनम जिले के जट्टादा गांव में हुई इस घटना को सुनकर पुलिस भी सकते हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या के आरोपी की बेटी से बलात्कार किया था और इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता का पिता पर पागलपन सवार हुआ और गुस्से से भड़के शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने ये भी कहा कि शख्स ने ऐसा बदला लेने के लिए किया और गुस्से में आपा खोकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। इनके सभी के शवों को कब्जे में ले लिया गया है।

आपको बता दे कि हत्या के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बाप पर ऐसा पागलपन सवार था कि उसे कुछ नहीं सुझा और हत्या कर डाली और वो एक नहीं बल्कि एल साथ 6 हत्या कर फरार हो गया।