मेहनत और मुक़ाम के बीच बंधी डोर कई बार क़िस्मत के भार से टूट जाती है। साथ ही, टूट जाता है वो सपना, जो कभी हमने अपनी हक़ीकत की बेड़ियों को तोड़ने के लिए देखा था। आज की कहानी एक ऐसे ही शख़्स के बारे में है, जो कभी नेशनल लेवल का बॉक्सर था, मग़र आज वो ही शख़्स एक किराए का ऑटो चलाने और मंडियों में बोझ उठाने का काम करने को मजबूर है।
हम जिसकी बात कर रहे है उनका नाम आबिद खान है। ट्वीटर पर उनका एक इंटरव्यू खूब वायरल हुआ जिसमें वे अपने करियर की कहानी बता रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने उनकी मदद की और अब आबिद ने बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया है।

यू-ट्यूब पर 17 मिनट का वीडियो क्लिप पोस्ट किया गया है, जिसमें वो अपने बारे में बताते नजर आ रहे हैं।आबिद खान एक प्रोफेशनल और ट्रेंड बॉक्सर रहे हैं, उन्होने 4 सालों तक आर्मी में कोच के तौर पर भी काम किया है।
किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, आबिद और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, वो बॉक्सिंग में करियर नहीं बना सके और उन्होने ऑटो ड्राइविंग शुरु कर दी, इतना ही नहीं उन्हें मार्केट में लोडिंग और अनलोडिंग का भी काम करना पड़ा।

फिलहाल आबिद एनआईएस क्वालीफाइड कोच हैं लेकिन समय की मार के कारण उन्होंने मुक्केबाजी से नाता तोड़ दिया था। हालांकि अब वह एक बार फिर मुक्केबाजी को अपना रहे हैं।

उन्होंने चंडीगढ़ के पास धनास में रिहैबलीटेशन कॉलोनी में अपना सेंटर शुरू कर दिया है। वह अपने पास के बच्चों को ही निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। वहीं आबिद ने एक इंटरव्यू में कहा, “पहले प्यार के पूरी तरह से पास नहीं हूं लेकिन हां अब उससे मिलने के लिए चल पड़ा हूं। ये बच्चे तैयार हो जाएं। चंडीगढ़ में ये बच्चे कुछ करें आगे बढ़ें तब महसूस होगा कि हमने कुछ किया।