इंसान का दिल सीने में दिल धड़कता है। सांसें इसी से चलती हैं। अगर दिल थम गया, तो लाइफ थम जाएगी। लेकिन एक महिला है। उसका दिल उसके सीने में है ही नहीं। बल्कि उसका दिल उसके कंधे पर टंगा है। उसके पास जो बैग है उसमें उसका दिल धड़कता है। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है। ब्रिटेन की रहने वाली 39 वर्षीय सेल्वा हुसैन आर्टिफियल हार्ट इस्तेमाल करती हैं।
उनका दिल शरीर के बाहर काम रहा है, जिसे वह एक बैग में अपने साथ रखती हैं। सेल्वा हुसैन की हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी लंदन के Harefield अस्पताल में हुई है। यहां के डॉक्टर्स ने करीब 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सेल्वा हुसैन को आर्टिफिशियल हार्ट लगाया गया था। वह इस आर्टिफिशियल हार्ट को एक बैग में कैरी करती हैं।

आपको बता दे कि सल्वा हुसैन की ज़िंदगी सामान्य तरीके से ही चल रही थी। फिर एक दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। वे डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि आपको दिल की एक गंभीर बीमारी है।
जब उनकी जांच हुई तो डॉक्टर्स इस नतीजे पर पहुंचे कि सल्वा का हार्ट ट्रांसप्लांट मुमकिन नहीं है, ऐसे में उनके पास सिर्फ आर्टिफिशियल दिल लगाने का ही ऑप्शन उपलब्ध है। बता दें कि ये सिस्टम भी बिल्कुल किसी दिल की तरह की खून को पूरे शरीर में पंप करता है।

और यही वजह है कि 2 बच्चों की मां साल्वा हर वक्त अपने साथ एक बैग रखती है जिसमें उनका दिल है, जो कि उन्हे ज़िंदा रखे हुए है। उसके अलावा साल्वा के साथ हर वक्त एक और बैक-अप सिस्टम, उनके पति और एक सहायक रहता है, ताकि साल्वा के सिस्टम में कुछ खराबी होने पर तुरंत उसे बदला जा सके।

इस मुश्किल घड़ी में भी महिला बहुत खुशी से अपना जीवन व्यतीत करती है। महिला हमेशा मुस्कुरा कर अपने परिवार के साथ जीवन बिताती है। महिला की ये मुस्कुराहट एक मैसेज है जिसे हर किसी को मुश्किल में भी अपनाना चाहिए।