तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपनी एक अलग ही पहचान जगह बनाई है। टीवी की दुनिया में यह अब तब का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है। इसके सभी किरदारों ने जनता के बीच काफी लोकप्रियता बटोरी है। जेठालाल और भिड़े की खटपट लोगों को खूब गुदगुदाती है। तो वहीं, तारक मेहता की समझदारी फैन्स को काफी पसंद आती है। जेठालाल का बबीता जी के साथ फ्लर्ट फैन्स का काफी मनोरंजन करता है।
इन पात्रों को एक्टिंग के लिए भी काफी मोटी फीस मिलती है। अगर शो में टप्पू के पापा यानी जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी, जेठालाल के पिता चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट और मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की बात करें तो इनकी फीस भी काफी ज्यादा है। जेठा लाल यानी कि दिलीप जोशी को हर दिन के लिए बतौर फिस 1.50 लाख रुपये दिए जाते हैं।

दयाबेन यानी कि दिशा वकानी को हर दिन के लिए तकरीबन 50 हजार की फीस दी जा रही थी। शो में चंपकलाल की भूमिका निभा रहे अमित भट्ट भी खूब पॉप्युलर हैं।वह ‘तारक मेहता…’ के हर एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपये लेते हैं।

शैलेश देश के सबसे मशहूर कवियों में से एक हैं। उनकी कविताओं की झलक हमें शो के दौरान भी देखने को मिलती रहती है। शैलेश भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बराबर ही फीस लेते हैं।

वह भी हर एपिसोड के लिए मेकर्स को 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बबीता जी (मुनमुन दत्ता) को प्रतिदिन 30,000 रुपये दिये जाते हैं। अंत में बात करते हैं पोपटलाल पांडे यानि श्याम पाठक की। पोपटलाल को बतौर फीस प्रतिदिन 28,000 रुपये दिये जाते हैं।