जेल की कैद एक सजा है। जेल में रहना एक कठिन काम है, जिसके लिए भी यहां रखने की सजा दी जाती है। ताकि, अपराधी सलाखों के पीछे सुधर सकें लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि देश में एक ऐसा भी जेल है, जहां लोग खुद ही जाते हैं। वह भी एक रात के लिए 500 रुपये किराया देकर। तेलंगाना की संगारेड्डी जेल प्रशासन ने एक व्यवस्था बनाई है। इसके तहत आप 500 रुपये में एक दिन के लिए जेल लाइफ का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।आप 24 घंटे के लिए जेल के एक सेल को किराए पर ले सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में जेल अथॉरिटी को पहले सूचना देनी होगी।
जेल में कैदी की तरह महसूस कराने के लिए जेल प्रशासन आपको खादी की बनी वर्दी, खाने के लिए स्टील की प्लेट, नहाने और कपड़े धोने का साबुन और सोने के लिए बिस्तर भी मुहैया कराया जाएगा।

सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट लक्ष्मी नरसिम्हा ने बताया कि जेल मेन्यू के हिसाब से यहां पर्यटकों को चाय-नाश्ता और खाना भी दिया जाएगा।खाने में चपाती, चावल, रसम (दाल) सब्जी, दही रहेगा।
साथ ही उन्हें बैरक की साफ-सफाई और पेड़-पौधों के संरक्षण की सजा दी जाएगी। अब इस जेल के गेट टूरिस्टों के लिए खोल दिए है। बताया जाता है कि इस जेल को डमी बनाने का विचार तेलगांना के तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह को आय़ा था।

उनका कहना था कि में एक साल रहना कितना कठिन होता है। शाम होते होते तो लोग भागना शुरू हो जाते है। इसलिए ही इस विचार को लाया गया।

बता दें कि इस जेल में सेल को रेंट पर रहने के लिए एक फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट और अंडरटेकिंग की ज़रूरत होती है। इसके बाद 500 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। फिर आपके पास जो भी सामान है, उसे जमा कराना पड़ता है।