संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शादी विवाह को लेकर सरकार की रोजाना नई नई गाइडलाइन जारी हो रही है। इसकी वजह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। ऐसे में लॉकडाउन की वजह से कई शादियों को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस समय एक शादी खूब चर्चे में है। सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी का पालन करते हुए राजस्थान के जैसलमेर से एक ऐसा मामला सामने आया जो सरकार की गाइडलाइंस को का पूरी तरह से पालन तो करती है।

इसके साथ ही बुजुर्ग लोगों की यादें भी ताजा कर दी। राजस्थान के जैसलमेर जिले के बांधेवा पंचायत के दुल्हे महिपाल सिंह एवं परिजनों ने बेहद अनोखे तरीके से बारात निकाला।
महिपाल सिंह शादी करने के लिए रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंटों पर बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचे। उनका यह तरीका काफी हटकर था, लिहाजा इस शादी में देख पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। आपको बता दे कि दोनों गांवों के बीच लगभग 7 किलोमीटर का रास्ता तय करना था।

जिसके लिए दूल्हे महिपाल सिंह ने बारात ले जाने के लिए एक अनोखा अंदाज अजमाया। उन्होंने 15 ऊँटो को बुक किया और कुल 30 बाराती लेकर बारात लेकर चल दिए। लोगों का कहना है कि देश-दुनिया की तरह जैसलमेर में भी आधुनिकता के चलते अब ज्यादात्तर लोग बारात ले जाने के लिए चमचमाती कारों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पहले ऊंटों से भी बारात लेकर जाई जाती थी।

ऐसे में जैसलमेर में इतने लंबे अंतराल के बाद इस अंदाज में बारात निकली, तो हर कोई इसे देखकर हैरान हो गया। बुजुर्गों का कहना है कि लगभग 50 साल बाद ऊंट पर कोई बारात लेकर जा रहा है।
बुजुर्गों को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए। वाकई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस दृश्य और तरीके की तारीफ कर रहा है। खासकरके गांव के लोग इस शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश है।